Advertisement

उज्जैन रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली 3 ट्रेन के समय में बदलाव

उज्जैन। इंदौर से चलने और उज्जैन से गुजरने वाली तीन ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है। यह परिवर्तन 29-30 अक्टूबर से लागू होगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

1 ट्रेन संख्या 12961 मुंबई-इंदौर अवंतिका एक्सप्रेस 29 अक्टूबर से इंदौर रेलवे स्टेशन पर रोजाना सुबह 9.05 बजे पहुंचेगी। पहले यह सुबह 9.10 बजे आती थी।

2  ट्रेन संख्या 12961 इंदौर-मुंबई अवंतिका एक्सप्रेस इंदौर स्टेशन से अब रोजाना शाम 5.40 बजे चलेगी। अब तक यह 5.45 बजे चलती थी।

Advertisement

3 ट्रेन संख्या 19315 इंदौर-असारवा एक्सप्रेस 30 अक्टूबर से शाम 6.20 बजे रवाना होगी। उज्जैन स्टेशन पर यह शाम 6.46 मिनट पर पहुंचेगी। रतलाम पहुंचने का इस ट्रेन का समय 9.50 मिनट रहेगा। जावरा स्टेशन के बाद यह अपने पूर्ववत समय पर चलेगी।

जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस के बीच 26 को स्पेशल ट्रेन

Advertisement

त्योहार की भीड़ को देखते हुए जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस के बीच स्पेशल ट्रेन संचालित की जाएगी। ट्रेन संख्या 04833 जोधपुर से 26 अक्टूबर को सुबह 6.45 बजे चलेगी। यह अगले दिन 7.00बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 04834 बांद्रा टर्मिनस से 27 अक्टूबर को सुबह 10.00 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 11.25 बजे जोधपुर पहुंचेगी।

ट्रेन के स्टॉपेज: यह ट्रेन दोनों दिशाओं में मेड़तारोड, डेगाना, मकराना, कुचामनसिटी, फुलेरा, आसलपुर, जोबनेर, जयपुर, दुर्गापुरा, बनस्थली निवाई, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, नागदा, रतलाम, वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड़, वापी, पालघर और बोरिवली स्टेशन पर रुकेगी।

कोच: ट्रेन में एसी फस्र्ट, एसी सेकंड, एसी थर्ड, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

Related Articles