प्रयागराज महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन की शुरुआत
अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। पश्चिम रेलवे ने इंदौर रेलवे स्टेशन से संचालित होने वाली ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। अब इंदौर-उज्जैन मेमू ट्रेन (69212) 10 मिनट पहले यानी सुबह 8:10 बजे रवाना होगी, जबकि इंदौर-उज्जैन मेमू ट्रेन (69214) अब 35 मिनट पहले यानी सुबह 10:35 बजे रवाना होगी।
इसके अतिरिक्त, यशवंतपुर-महू एक्सप्रेस (19302) 10 मिनट पहले सुबह 6:10 बजे इंदौर पहुंचेगी। इसके अलावा, रीवा-महू एक्सप्रेस (11703) अब पांच मिनट पहले यानी दोपहर 2:15 बजे इंदौर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। शांति एक्सप्रेस भी पांच मिनट पहले सुबह 5:50 बजे इंदौर पहुंचेगी।
पटना-इंदौर एक्सप्रेस पांच मिनट पहले दोपहर 2:25 बजे और जयपुर-इंदौर एक्सप्रेस 10 मिनट पहले सुबह 6:20 बजे इंदौर पहुंचेगी। लिंगमपल्ली-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस 10 मिनट पहले रात 12:15 बजे, कोच्चुवेली-इंदौर एक्सप्रेस 10 मिनट पहले तड़के 4:30 बजे, शिप्रा एक्सप्रेस 10 मिनट पहले रात 12:15 बजे और भगत की कोठी-इंदौर एक्सप्रेस 10 मिनट पहले रात 9:05 बजे इंदौर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में इंदौर, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, ललितपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, चुनार, वाराणसी, जौनपुर, औंड़िहार और गाजीपुर सिटी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकेंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन
जनवरी 2025 में प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल द्वारा डॉ. अंबेडकर नगर से बलिया के बीच स्पेशल ट्रेन (09371/09372) चलाने का निर्णय लिया गया है। यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में चार-चार फेरे लगाएगी।
ट्रेन संख्या 09371 की बुकिंग सभी पी आरएस काउंटर और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है। गाड़ी संख्या 09371, डॉ. अंबेडकर नगर-बलिया कुंभ स्पेशल, 22 और 25 जनवरी के साथ ही 8 और 22 फरवरी को दोपहर 1:45 बजे डॉ. अंबेडकर नगर से रवाना होकर रतलाम मंडल के इंदौर, उज्जैन और शुजालपुर होते हुए अगले दिन शाम 7:15 बजे बलिया पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 09372, बलिया-डॉ. अंबेडकर नगर कुंभ स्पेशल, 23 और 26 जनवरी के साथ ही 9 और 23 फरवरी को रात 11:45 बजे बलिया से चलकर रतलाम मंडल के शुजालपुर, उज्जैन और इंदौर होते हुए अगले दिन सुबह 5:30 बजे डॉ. अंबेडकर नगर पहुंचेगी।