श्रद्धालुजन हो रहे परेशान…
250 रुपए वाली ऑफलाइन रसीद बंद, केवल ऑनलाइन पास जारी
अक्षरविश्व प्रतिनिधि .उज्जैन।पिछले तीन दिन में महाकाल मंदिर समिति ने शीघ्र दर्शन व्यवस्था में अचानक दो बड़े बदलाव किए है। इसके कारण श्रद्धालु परेशान हो रहे हैं। पहले प्रवेश द्वार की सड़क रोकी गई और अब 250 रुपए वाली ऑफलाइन प्रवेश रसीद बंद कर दी गई है। मंदिर प्रशासक का कहना है कि यह बदलाव श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए गए है।
इन दिनों महाकाल मंदिर अधिकारियों के लिए प्रयोगशाला बन गया है शीघ्र दर्शन 250 वाली रसीद व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ गई है। महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने ऑफलाइन प्रवेश रसीद सुविधा आज से बंद कर दी है और केवल ऑनलाइन व्यवस्था लागू कर दी है। आज सुबह श्रद्धालु शीघ्र दर्शन रसीद के लिए काउंटर पर पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि यह अनुमति अब ऑफलाइन नहीं दी जाएगी, इसके लिए ऑनलाइन रसीद बनवानी होगी।
सर्वर फेल, लंबी कतारें लगी…
शीघ्र दर्शन व्यवस्था को ऑनलाइन किए जाने के बाद दर्शनार्थियों की लंबी कतार लग गई। इसके पीछे का कारण यह था कि महाकाल मंदिर का सर्वर चल नहीं रहा था। ऐसे में कम्प्यूटर से रसीद जारी करने में देरी हो रही थी। इसके कारण दर्शनार्थी परेशान हो रहे थे और उनमें आक्रोश बढ़ रहा था।
श्रद्धालुओं का कहना था कि एक तरफ जहां पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण कथा सुनने लाखों लोग आए हुए हैं तो दूसरी तरफ वे बाबा के दर्शन को भी आतुर है, लेकिन मंदिर प्रबंध समिति द्वारा आए दिन व्यवस्थाओं में बदलाव के चलते दर्शनार्थियों को सुलभ दर्शन कराने की बजाय परेशान किया जा रहा है।
मंदिर समिति का है यह निर्णय…
शीघ्र दर्शन प्रवेश द्वार का मार्ग बदलने और शीघ्र दर्शन रसीद व्यवस्था को ऑफलाइन के स्थान पर ऑनलाइन करने का निर्णय श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए, मंदिर समिति ने लिया है। यह व्यवस्था आज से लागू की गई है। महाकाल में प्रवेश की व्यवस्था सभी श्रद्धालुओं के लिए चारधाम मंदिर की ओर से होना है। इस कारण मार्ग रोका गया है।
– संदीप सोनी, प्रशासक,
महाकाल मंदिर प्रबंधन समिति