इंदौर मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव

इंदौर में मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन (MPMRCL) ने इंदौर मेट्रो के परिचालन के समय में बड़ा बदलाव किया है। अब तक गांधी नगर से सुपर कॉरिडोर के स्टेशन नंबर 3 तक चलने वाली मेट्रो सुबह 8 बजे से संचालित होती थी, लेकिन कल सोमवार, 4 अगस्त से मेट्रो दोपहर 1 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगी। यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा की योजना बनाते समय इस नए समय का ध्यान रखें।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इंदौर मेट्रो प्रबंधन ने मेट्रो ट्रेन के संचालन के टाइम टेबल में बदलाव किया है। एमपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने गांधी नगर से सुपर कॉरिडोर स्टेशन नंबर-3 तक चल रही मेट्रो के संचालन समय में बदलाव का फैसला लिया है। अब 4 अगस्त (सोमवार) से मेट्रो सुबह 8 बजे की बजाय दोपहर 1 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगी।
मेट्रो प्रबंधन का कहना है कि यह बदलाव रेडिसन चौराहे तक प्रस्तावित सभी 16 स्टेशनों पर संचालन को समयबद्ध ढंग से पूरा करने के उद्देश्य से किया गया है। हालांकि, जानकारों की मानें तो इस बदलाव के पीछे की मुख्य वजह यात्रियों की कम होती संख्या भी हो सकती है। कम भीड़ के चलते संचालन सीमित समय में करने का निर्णय लिया गया है।