बर्थडे में बवाल, शालिग्राम हॉस्टल में चले लात-घूंसे, एक घायल

उज्जैन। सम्राट विक्रमादित्य विवि से संबद्ध शालिग्राम छात्रावास में बीती रात बर्थडे पार्टी में बवाल हो गया जिसके बाद छात्रों के दो पक्ष आमने-सामने हो गए और उनके बीच मारपीट शुरू हो गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मिली जानकारी के मुताबिक शालिग्राम हॉस्टल में रविवार देर रात एक छात्र का बर्थडे मनाया जा रहा था। इस दौरान तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था। एग्जाम होने के कारण इससे कई स्टूडेंट्स को पढ़ाई में दिक्कत हो रही थी। इसी को लेकर दो पक्षों में भिड़ गए जिसमें लात-घूंसे और लाठी-डंडे चले।

इस संबंध में माधवनगर थाने के टीआई राकेश भारती ने बताया कि बर्थ पार्टी के दौरान विवाद हुआ था जिसमें सिर में चोट लगने के कारण एक छात्र के घायल होने की सूचना है। दोनों पक्षों की ओर से आवेदन दिया गया है। दोनों पक्षों की एग्जाम है जिसके चलते उन्हें दोपहर बाद थाने बुलाया है। फिलहाल किसी पर प्रकरण दर्ज नहीं किया है। दोनों पक्षों से बातचीत के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकेगा।









