पांच वर्षों से फरार चार्टर्ड अकाउंटेंट इंदौर से गिरफ्तार

By AV NEWS

अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। महिदपुर पुलिस ने 5 वर्षों से फरार स्थायी वारंटी को इंदौर से गिरफ्तार करने साथ ही थाना सर्कल भ्रमण के दौरान एक आरोपी को छुरे के साथ गिरफ्तार किया।

न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी महिदपुर जिला उज्जैन द्वारा जारी प्रकरण क्रमांक 1120/19 धारा 138 एन.आई. एक्ट में फरार स्थायी वारंटी मोहन पिता देवकिशन झवर प्रोपराइटर, झवर एंड कंपनी, निवासी 121-ए, शांति निकेतन कॉलोनी, बॉम्बे हॉस्पिटल के पीछे, रिंग रोड, इंदौर, जो कि पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट है, को पुलिस टीम ने इंदौर से गिरफ्तार किया।

उक्त वारंटी पिछले 5 वर्षों से फरार था तथा अत्यंत चालाकी से स्वयं को छिपा रहा था। इसके अलावा पुलिस ने एक अन्य प्रकरण में धारा 25 आम्र्स एक्ट के अंतर्गत अजय उर्फ अज्जू उर्फ नागिन पिता भीमसेन निवासी उद्धव कॉलोनी महिदपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से छुरा बरामद किया गया।

Share This Article