Monday, December 4, 2023
Homeधर्मं/ज्योतिषआज से शुरू हुए चातुर्मास.. मांगलिक कार्यों पर लगा ब्रेक

आज से शुरू हुए चातुर्मास.. मांगलिक कार्यों पर लगा ब्रेक

देवशयनी एकादशी आज

उज्जैन । आज देवशयनी एकादशी से चातुर्मास का आरंभ हो गया। इसी के साथ मांगलिक कार्यों पर भी विराम लग गया। भगवान विष्णु सृष्टि का भार शिवजी को सौंपकर पाताल लोक गमन कर गए। कार्तिक मास की एकादशी तक भगवान विष्णु विश्राम करेंगे।

ज्योतिषाचार्य पं. अमर डब्बावाला ने बताया कि आषाढ़ शुक्ल पक्ष की एकादशी से चातुर्मास का प्रारंभ हो गया है। शास्त्रोक्त मान्यता है कि आज से भगवान विष्णु शिवजी को सृष्टि का भार सौंपकर राजा बलि के आग्रह पर पाताल लोक गमन कर गए हैं।

कार्तिक मास की एकादशी तक इसी के साथ मांगलिक कार्यों पर विराम रहेगा। उन्होंने बताया कि आज से चातुर्मास आरंभ हो गए हैं। इस बार श्रावण मास अधिक मास होने से चातुर्मास की अवधि 5 माह की रहेगी।

चातुर्मास के दौरान धार्मिक नगरी उज्जैन में 84 महादेव, सप्तसागर तथा नवनारायण यात्रा का विशेष महत्व रहता है। इन्हें पूर्ण करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। चातुर्मास आरंभ होने के साथ ही अब विवाह समारोह पर भी ब्रेक लग गया है। विवाह मुहूर्तों का आरंभ नवंबर माह में देवउठनी एकादशी से होगा।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर