सेवानिवृत्ति पर चौहान का अभिनंदन

उज्जैन। बसंत विहार निवासी गोपालसिंह चौहान पश्चिम रेलवे से विधि अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए। हरदयालसिंह एडवोकेट,मलखानसिंह दीखित, अनिलसिंह राजपूत, अंतरसिंह चौहान एवं राजेंद्रसिंह राठौड़ आदि ने चौहान का शाल तथा पुष्पमालाओं से अभिनंदन किया।
नवीन जल मंदिर का शुभारंभ किया
उज्जैन। अग्रवाल समाज ने दरगाह मंडी आगर रोड पर नवीन जल मंदिर का शुभारंभ किया। निमेष अग्रवाल और दीपक मित्तल ने बताया कि मुख्य अतिथि भृर्तहरि गुफा के रामनाथ महाराज, नंदलाल यादव, विजय मित्तल थे। समाजसेवी स्वर्गीय राधेश्याम अग्रवाल की पुण्य स्थित स्मृति में उनके पुत्र गोपाल अग्रवाल और परिजनों द्वारा जल मंदिर की स्थापना की गई। इस अवसर पर शैलेंद्र मित्तल, विजय गर्ग, पुरुषोत्तम मोदी, शैलेश मित्तल, आनंद गर्ग, दीपक अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, मयूर अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, रवि अग्रवाल, रोहित ऐरन, राजकुमार अग्रवाल, नीलेश सांघी, आयुष अग्रवाल, सागर अग्रवाल, तनय अग्रवाल, बीना अग्रवाल, रीतू अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल आदि उपस्थित थे।