होटल पर काम के बदले एडवांस रुपए लेकर हो गए रफूचक्कर

संचालक ने वापस बुलाया तो जान से मारने की धमकी दी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

उज्जैन। गुदरी चौराहा स्थित होटल पर काम करने के बदले दो युवकों ने हजारों रुपए एडवांस ले लिए और भाग गए। उन्हें संचालक ने काम पर बुलाया तो उसे जान से मारने की धमकी दी। खाराकुआं पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया है।


पुलिस ने बताया कि हरिविहार कालोनी नीलगंगा क्षेत्र में रहने वाले प्रकाश पिता चंद्रकुमार ललवानी की सद्गुरू रेस्टोरेंट के नाम से गुदरी क्षेत्र में होटल है। दो दिन पहले उसकी होटल पर कान्हा पिता नरसिंह निवासी राजगढ़ ब्यावरा और आगर मालवा निवासी राजेश मालवीय काम मांगने गए।

advertisement

यहां दोनों युवकों ने प्रकाश से 15000-15000 रुपए एडवांस लिए। दो दिन होटल पर काम भी किया जिसके बाद बिना बताए चले गए। उन्हें प्रकाश लालवानी ने फोन कर काम पर बुलाया। कल दोनों होटल आए और काम करने से मना किया।

रुपए वापस मांगने पर युवकों ने प्रकाश को गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। ऐसे ही भेरूनाला क्षेत्र में रहने वाले इमरान अली पिता मेहमूद अली की होटल पर काम करने की बात को लेकर बदमाश ने मारपीट की जिसकी रिपोर्ट खाराकुआं थाने में दर्ज कराई गई।

advertisement

Related Articles

close