Advertisement

उज्जैन में दवाओं की चैकिंग शुरू गुजरात का टीआर सिरप लौटाया

छिंदवाड़ा-बैतूल में सिरप से मासूमों की मौत के बाद शहर में भी अलर्ट…

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

जिले के 1800 थोक और रिटेल मेडिकल स्टोर्स संचालकों के लिए गाइडलाइन जारी

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। छिंदवाड़ा-बैतूल में किडनी फेल होने से 17 बच्चों की मौत के बाद उज्जैन में भी दवाओं की चैकिंग और फ्रीजिंग का दौर शुरू हो गया है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने जिले के 1800 थोक और रिटेल मेेडिकल स्टोर्स संचालकों के लिए कड़े निर्देश जारी किए है। इसी कड़ी में गुजरात की दो कंपनियों में से एक का ड्रग उज्जैन में मिलने पर उसे लौटा दिया गया है।

Advertisement

जिले में तकरीबन 1800 थोक एवं रिटेल मेडिकल स्टोर्स हैं। यह पूरे जिले में फैले हैं। इनमें से बड़ी संख्या उज्जैन शहर में हैं, यहां दवाबाजार से थोक में काम होता है, जबकि शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में रिटेल में। छिंदवाड़ा-बैतूल की घटना के बाद उज्जैन में भी अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।

जांच में 3 सिरप मानक पर खरे नहीं उतरे

Advertisement

संदिग्ध सिरप को बाजार से वापस बुलाया जा रहा है। इनकी निगरानी की जा रही है। यह भी देखा जा रहा है कि 4 साल से कम उम्र के बच्चों को जरूरी दवा ही दी जाए। जबरन कोई दवा बच्चों को न दी जाए। इसके बारे में भी मेडिकल स्टोर्स के संचालकों को समझाइश दी जा रही है। सिरप में अधिकतम 0.1 प्रतिशत डायएथिलीन ग्लाइकॉल की मौजूदगी स्वीकार्य है। लेकिन जांच में 3 सिरप मानक पर खरे नहीं उतरे हैं। इन सिरप से किडनी फेल और ब्रेन डैमेज होने का खतरा है। गुजरात की बैन कंपनी का रेस्पिफ्रेश टीआर सिरप उज्जैन में आया था, जिसे तत्काल लौटा दिया है।

गाइडलाइन के बाद लौटाया सिरप
ड्रग विभाग ने गुजरात की बनी रिलीफ सिरप और रेस्पिीफ्रेश टीआर सिरप में भी डायएथिलिन ग्लायकॉल की मात्रा तय सीमा से अधिक मिलने पर दोनों को प्रदेश में प्रतिबंधित कर दिया है। बताया जा रहा है कि इन दो में से एक टीआर सिरप उज्जैन के थोक स्टाकिस्ट के पास आ गया था। दवा बाजार में उन्होंने करीब 200 बोतल बुलाई थी लेकिन प्रतिबंध की जानकारी मिलते ही इसे लौटा दिया है। ड्रग इंस्पेक्टर धर्मराजसिंह कुशवाहा ने बताया कि वह जांच के सिलसिले में छिंदवाड़ा में ही हैं और वहीं से उज्जैन की स्थिति पर निगाह रखे हुए हैं। मेडिकल स्टोर संचालकों को गाइडलाइन जारी की गई है। मेडिकल स्टोर्स और कंपनी के सीएंडएफ का स्टॉक चैक किया जा रहा है।

उज्जैन जिले में स्टॉक नहीं: कुशवाहा के मुताबिक उज्जैन में फिलहाल बैन सिरप की एक भी बोतल नहीं है। स्टॉकिस्ट से कहा गया है कि वह अगर उनके पास स्टॉक हैं तो उसकी और नहीं है तो उसकी भी जानकारी प्रपत्र में भरकर दें।

Related Articles