Advertisement

उज्जैन में कल से शह और मात का खेल

शहर में पहली बार फस्र्ट महाकाल इंटरनेशनल फिडे रेटिंग रैपिड शतरंज स्पर्धा का आयोजन

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

1 लाख 25 हजार रुपए नकद पुरस्कार, देशभर से जुटेंगे दिग्गज

ग्रेंड मास्टर और इंटरनेशल मास्टर ने भी करवाई प्रतियोगिता में एंट्री]

Advertisement

उज्जैन। शहर में पहली बार फस्र्ट महाकाल इंटरनेशनल फिडे रेटिंग रैपिड शतरंज स्पर्धा का आयोजन 21 एवं 22 दिसंबर को किया जाएगा। प्रतियोगिता अभा शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) और एमपी चैस एडहॉक कमेटी के तत्वावधान में उज्जयिनी शतरंज संघ, उज्जैन द्वारा स्टेनफोर्ड इंटरनेशलन स्कूल, इंदौर रोड पर आयोजित होगी। इसमें हिस्सा लेने के लिए शतरंज के ग्रैंड मास्टर हिमांशु शर्मा उज्जैन आ चुके हैं।

आयोजन में मप्र शतरंज कमेटी के पदाधिकारी, संयोजक, इंटरनेशलन मास्टर अक्षत खंपरिया, वरिष्ठ सदस्य अनिल फतेचंदानी, राष्ट्रीय खिलाड़ी और ओरियंटल यूनिवर्सिटी के कुलगुरू डॉ. सुनील सोमानी सहित कई हस्तियां शिरकत करेंगी। स्पर्धा की खास बात यह है कि हर उम्र वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। स्पर्धा में ग्रैंड मास्टर, इंटरनेशलन मास्टर्स, वूमन चेस प्लेयर भी शामिल होंगे। शतरंज स्पर्धा के टूर्नामेंट डायरेक्टर डॉ. रवि गोयल और डॉ. एके पाल ने बताया आयोजन को लेकर तैयारियां चल रही हैं। इसके लिए समितियों का गठन किया है। इनमें डॉ. विनोद बैरागी, डॉ. एसएन पांडे, अनिल गुप्ता, पुष्पेंद्र शर्मा, सूरजभान सिंह, रमेश शर्मा, स्वदेश शर्मा, सुमित व्यास, डॉ. बालकृष्ण आंजना, विश्वास शर्मा, विनीत अग्रवाल को जिम्मेदारियों सौंपी हैं। विजेता खिलाडिय़ों को १ लाख २५ हजार रुपए के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। साथ ही आकर्षक ट्रॉफियां और पदक से भी नवाजा जाएगा।

Advertisement

देशभर से खिलाडिय़ों की हुई एंट्री

प्रतियोगिता के लिए देशभर से खिलाडिय़ों की एंट्री आ चुकी है। इसमें दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। उज्जयिनी जिला शतरंज संघ सचिव महावीर जैन ने बताया स्पर्धा में देशभर के शतरंज खिलाडिय़ों की तरफ से उत्साह देखने को मिला है। परिणाम स्वरूप समय पूर्व ही खिलाडिय़ों के रजिस्ट्रेशन बंद करना पड़े।

Related Articles