Advertisement

आज से इंसास रायफल के साथ चीता पार्टी शहर में करेगी भ्रमण

उज्जैन। पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर में आगामी त्यौहारों के मद्देनजर सभी थाना क्षेत्रों के दो-दो पुलिसकर्मियों की चीता पार्टी बनाकर इंसास रायफल के साथ अपने अपने थाना क्षेत्र में लगातार भ्रमण करने के निर्देश के साथ ही संवेदनशील इलाकों में भी चीता पार्टी को पहुंचकर संदिग्धों की चैकिंग करना होगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि शहर में कानून व्यवस्था बनाये रखने और आगामी पर्व त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिये पुलिस द्वारा समय समय पर कदम उठाये जाते हैं। इसी के चलते आगामी त्यौहारों के मद्देनजर सभी थाना क्षेत्रों में दो-दो जवानों की चीता पार्टी बनाकर क्षेत्र में इंसास रायफल के साथ लगातार गश्त करने के निर्देश दिये गये हैं।

मोटर सायकल पर सवार उक्त चीता पार्टी सुबह 10 से 4 व दूसरी पार्टी शाम 5 से रात 1 बजे तक लगातार भ्रमण करेगी। थाना प्रभारियों को भी निर्देश दिये हैं कि चीता पार्टी के क्षेत्र में भ्रमण के दौरान उन्हें थाने से किसी प्रकार के दूसरे कार्य नहीं सौंपे जाएंगे।

Advertisement

शाम को कलाली में चलेगी चेकिंग

चीता पार्टी द्वारा दिन के समय थाना क्षेत्र के बैंकों, भीड़भाड़ वाले इलाकों, बाजारों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए ड्यूटी की जाएगी तो शाम 6 बजे बाद चीता पार्टी अपने थाना क्षेत्र की कलालियों पर पहुंचकर संदिग्धों की चैकिंग भी करेगी।

Advertisement

Related Articles