IPL 2025:चेन्नई लगातार दूसरा मैच हारी

By AV NEWS

चेन्नई सुपर किंग्स को IPL-2025 में लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी है। टीम को राजस्थान रॉयल्स ने अपने होम ग्राउंड गुवाहाटी में 6 रन से हराया। इस सीजन में राजस्थान ने पहली जीत हासिल की है।रविवार के दूसरे मुकाबले में 183 रन का टारगेट चेज कर रही चेन्नई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन ही बना सकी। रवींद्र जडेजा 32 रन पर नाबाद लौटे।

एमएस धोनी 11 बॉल पर 16 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने 63 रनों की पारी खेली। वनिंदु हसरंगा ने 4 विकेट झटके।टॉस हारकर बैटिंग कर रही राजस्थान ने 20 ओवर 9 विकेट पर 182 रन बनाए। नीतीश राणा ने 36 बॉल पर 81 रन बनाए। जबकि कप्तान रियान पराग ने 37 रन बनाए। खलील अहमद, नूर अहमद और मथीश पथिराना को 2-2 विकेट मिले।

Share This Article