मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन में करेंगे किसानों को राहत राशि का वितरण

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 19 अक्टूबर को उज्जैन आकर सिंगल क्लिक के माध्यम से अतिवृष्टि से खराब हुई सोयाबीन की फसल से हुए नुकसान को लेकर किसानों के खाते में राहत राशि डालेंगे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन में होने वाले कार्यक्रम के लिए अभी स्थान तय नहीं हुआ है, लेकिन उज्जैन में कुल 265 करोड़ रुपए की क्षतिपूर्ति सहायता राशि किसानों के खाते में सिंगल क्लिक से डाली जाएगी।
अपर कलेक्टर शाश्वत शर्मा ने बताया कि अति वृष्टि से खराब हुई सोयाबीन की फसल की राहत राशि को किसानों के खाते में डालने के लिए सीएम उज्जैन आएंगे। यहां तहसील 1126 गांव के किसानों को 265 करोड़ की राशि वितरित करेंगे।
जिसमें उज्जैन तहसील 124 गांव में 30 करोड़ की राशि,कोठी महल में 14 गांव 79 लाख 60 हजार,घट्टिया में 128 गांव में 28 करोड़ 50 लाख,खाचरोद के 110 गांव 36 करोड़ 36 लाख, नागदा में 64 गांव में 23 करोड़ 61 लाख, बड़नगर के 193 गांव के 35 करोड़, उन्हेल के 50 गांव में 12 करोड़ 62 लाख रुपए, महिदपुर के 125 गांव के 25 करोड़, झारड़ा के 113 गांव में 25 करोड,तराना के 124 गांव के 24 करोड़ 20 लाख रुपए, माकड़ोन के 120 गांव के किसानों को 20 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक के माध्यम से वितरित किए जाएंगे।










