प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को 614.53 करोड़ रुपये की लागत की सेवरखेड़ी-सिलारखेड़ी परियोजना का भूमिपूजन कार्तिक मेला ग्राउंड पर किया ।
इस अवसर पर भारत सरकार के जलशक्ति मंत्रालय के मंत्री सीआर पाटिल भी उपस्थित रहे । अध्यक्षता मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन विभाग मंत्री तुलसीराम सिलावट ने की । बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में सांसद अनिल फिरोजिया, बाल योगी उमेशनाथ महाराज, मध्य प्रदेश शासन के कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री एवं उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल शामिल हुए ।