बच्चे सीखेंगे संगीत, नृत्य और चित्रकला के गुर…

सरकारी स्कूलों में भी शुरू होगा समर कैंप
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन निजी स्कूलों की तर्ज पर पहली बार सरकारी स्कूलों में समर कैंप आयोजित किया जाएगा। बच्चे यहां खेल गतिविधि के साथ ही संगीत, नृत्य और चित्रकला के गुर सीखेंगे। इसके लिए विद्यार्थी को दस रुपए शुल्क देकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। हालांकि जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि अभी इस तरह के आदेश नहीं मिले है।

समर कैंप का आयोजन सभी सरकारी स्कूलों में किया जाएगा। अभी तक केवल सीएम राइज स्कूलों में ही समर कैंप आयोजित किए जाते थे। हाल ही में लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी सरकारी स्कूलों में समर कैंप आयोजित करने का आदेश जारी किया है। विभाग के अफसरों ने बताया कि सभी स्कूलों को समर कैंप आयोजित करने के लिए आदेश जारी कर दिया है। एक महीने तक चलने वाले इस समर कैंप में कुल 20 दिन तक अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जाएगी। समर कैंप में शिक्षक, अतिथि शिक्षक और विशेषज्ञों द्वारा गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इसके लिए उन्हें 150 रुपए प्रति कालखंड के हिसाब से भुगतान किया जाएगा।
इनका कहना
चुनाव कार्य में व्यस्तता है। इस संबंध में अभी कोई आदेश की जानकारी नहीं है।
आनंद कुमार शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी।








