Sunday, October 1, 2023
Homeउज्जैन एक्टिविटीबस्ती के बच्चों के साथ मनाया बाल दिवस

बस्ती के बच्चों के साथ मनाया बाल दिवस

उज्जैन। श्री नवकार सेवा संस्थान द्वारा बाल दिवस के अवसर पर क्षीर सागर स्थित योगेश्वर टेकरी पर बस्ती के बच्चों को बॉटल, कंपाक्स, कॉपी, स्टेशनरी, बिस्किट्स आदि सामान वितरित किया। जिसकी लाभार्थी वीना लिग्गा, शीला श्रीमाल रही अध्यक्ष आभा गुप्ता, मंजुला जैन, आभा बांठिया, रश्मि जैन, शालिनी जैन, राजप्रभा जैन आदि उपस्थित थी। जानकारी सचिव कुसुम जैन ने दी।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर