Advertisement

ईसाई समाज ने चर्च में खजूर रविवार मनाया

20 अप्रैल तक प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम व पूजा विधि संपन्न होगी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। देवास रोड स्थित कैथोलिक चर्च में रविवार को खजूर रविवार मनाया गया। सुबह 8.30 बजे धर्माध्यक्ष बिशप सबास्टियन वडक्केल ने पानी का आशीष की धर्मविधि संपन्न कराई।

इसके बाद समाजजन प्रभु यीशु के स्वागत में खजूर की डालियां हाथ में लेकर जुलूस के रूप में निकले। चर्च परिसर से जुलूस शुरू होकर मारिया नगर भ्रमण के पश्चात पुन: चर्च पहुंचकर संपन्न हुआ। इसके बाद 20 अप्रैल तक प्रतिदिन विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम व पूजा विधि संपन्न होगी। खजूर रविवार के दिन प्रभु ईसा मसीह ने यरूशलम शहर में प्रवेश किया था। इस दौरान वहां के लोगों ने हाथों में खजूर की डालियां लेकर उन्हें हिलाते हुए यीशु का स्वागत किया था।

Advertisement

कैथोलिक चर्च में आज यह धर्म प्रसंग जीवंत हो उठा। 16 अप्रैल को पवित्र बुधवार मनाया जाएगा। शाम 5 बजे पश्चाताप की धर्मविधि होगी। 17 अप्रैल को शाम 5 बजे पैर प्रक्षालन के साथ पवित्र बलिदान की धर्मविधि होगी। पश्चात पास्का भोज का आयोजन होगा। रात 9 से 12 बजे तक पवित्र आराधना की जाएगी। 18 अप्रैल गुड फ्राइडे अर्थात पवित्र शुक्रवार को दोपहर 3 बजे पवित्र क्रूस का रास्ता जुलूस निकलेगा। 19 अप्रैल को शाम 5 बजे पवित्र बलिदान, पानी का आशीष तथा बपतिस्मा की प्रतिज्ञाओं का नवीनीकरण होगा। 20 को ईस्टर संडे मनाया जाएगा। प्रभु यीशु के पुर्नजीवित होने पर खुशियां मनाई जाएंगी।

Advertisement

Related Articles