यूआईडीएआई ने अपडेट की डॉक्यूमेंट की नई सुविधा विकसित
माय आधार पोर्टल के जरिए ऑनलाइन सुधार हो सकेगा
अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन। 10 साल पूर्व बने आधार कार्ड को नागरिक स्वयं अपडेट कर सकेंगे। इसके लिए यूआईडीएआई ने नई सुविधा विकसित की है। इसमें नागरिक माय आधार पोर्टल के जरिए ऑनलाइन एक्सेस कर सुधार कर सकेंगे
जिला पंचायत सीईओ अंकिता धाकरे ने बताया कि ऐसे व्यक्ति जिनके आधार कार्ड को बने 10 वर्ष पूर्ण हो चुके है, उन्हें अपने आधार कार्ड में व्यक्तिगत नया विवरण अपडेट करना होगा। इस हेतु आधार धारकों की सुविधा के लिए यूआईडीएआई ने अपडेट डॉक्यूमेंट की एक नई सुविधा विकसित की है।
इस सुविधा को नागरिक माय आधार पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन एक्सेस कर अपने डॉक्यूमेंट आगामी 30 जून तक नि:शुल्क अपडेट कर सकेंगे। सीईओ जिला पंचायत ने सभी आधार सुपरवाइजरों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने आधार केन्द्र पर प्रतिदिन अधिक से अधिक संख्या में डॉक्यूमेंट अपडेट करें तथा इस सुविधा के संबंध में यूआईडीएआई द्वारा जारी प्रारूप में फ्लेक्स, बैनर आदि सेंटर पर अवश्य लगाए।
केन्द्र पर देना होंगे 50 रुपये
माय आधार पोर्टल की यह नई सुविधा आधार धारकों को उनके आधार से व्यक्तिगत पहचान के प्रमाण और पते के प्रमाण दस्तावेजों को अद्यतन करने की अनुमति प्रदान करती है। इसके अतिरिक्त नागरिक आधार केन्द्र पर जाकर भी डॉक्यूमेंट अपडेट करवा सकते हैं, जिसका शुल्क 50 रुपये देय होगा।