Advertisement

शहर को मिली पहली बार महिला राज्य बैडमिंटन विजेता

राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में भूमिका वर्मा ने जबलपुर में लहराया उज्जैन का परचम

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। जबलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता में उज्जैन के शलाका बैडमिंटन हॉल में ट्रेनिंग ले रही देवास निवासी भूमिका वर्मा ने महिला वर्ग में विजेता का ताज हासिल किया है। फाइनल मुक़ाबले में उन्होंने केया चंदानी को 21-9, 21-9 से हराया। भूमिका के फाइनल तक के सफर में उनके खिलाफ एक भी खिलाड़ी 10 से अधिक अंक नहीं बना पाया और पूरे टूर्नामेंट में बिना कोई सेट हारे बिना उन्होंने जीत हासिल की। भूमिका माधव क्लब परिसर स्थित शलाका बैडमिंटन हॉल में कोच प्रभात सिरसट से ट्रेनिंग ले रहीं हैं। उनकी जीत पर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन अध्यक्ष वैभव यादव, उपाध्यक्ष दिलीप धनवानी और शलाका बैडमिंटन संघ के पदाधिकारियों ने हर्ष जताया है।

केवल शलाका बैडमिंटन हॉल से ही निकले नामचीन खिलाड़ी
बैडमिंटन खेल में उज्जैन का इतिहास बेहतरीन रहा है। पुरुष वर्ग में अब तक राज्य विजेता के रूप में आलाप मिश्रा, प्रभात सिरसट, जितेंद्र डागर, अनुराग ठक्कर, आकाश चौहान जैसे खिलाड़ी उज्जैन को मिले हैं जिन्होंने राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर पर शहर की पहचान बनाई है। उसमें भी खास यह है कि इन सभी ने अपनी शुरुआत शलाका बैडमिंटन हॉल से की थी। शेष अन्य किसी बैडमिंटन प्रशिक्षण केंद्र से अब तक कोई राज्य विजेता खिलाड़ी नहीं निकले।

Advertisement

सर्वश्रेष्ठ बैडमिंटन प्रशिक्षण का केंद्र है शलाका हॉल
पूर्व में जिला बैडमिंटन एसोसिएशन और अब शलाका बैडमिंटन संघ, शलाका बैडमिंटन हॉल में खेल गतिविधियों का संचालन करता है। यहां से जुड़े आलाप वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे हैं। उन्होंने एक दशक तक शलाका बैडमिंटन हॉल में प्रभात सिरसट से कोचिंग ली। प्रभात सिरसट, जितेंद्र डागर वेटेरन केटेगरी में राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के साथ ही शलाका बैडमिंटन हॉल में नए खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण भी दे रहे हैं। हाल ही में शुरू हुए नानाखेड़ा स्टेडियम में पूर्व राज्य विजेता आकाश चौहान खिलाडिय़ों को प्रशिक्षित कर रहे हैं। उन्होंने प्रभात सिरसट और देवास के सीनियर कोच दिलीप महाजन से प्रशिक्षण लिया है।

Advertisement

Related Articles