प्रतिदिन पिस्टल-कट्टा लेकर घूमते रहे पकड़ा रहे
चुनावी दौर शुरू…..
1 करोड़ के आभूषण, 10 लाख की शराब जब्त
जिले में चल रहे चैकिंग अभियान के अंतर्गत पुलिस ने अब तक 1 करोड़ 66 लाख 53 हजार 681 रुपए की अवैध सामग्री जब्त की है। जिसमें अवैध शराब, गांजा और हथियारों सहित सोने चांदी के आभूषण शामिल है। पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि विधानसभा चुनाव और आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर जिले में सख्त चैकिंग अभियान चल रहा है। सघनता से चैकिंग करते हुए पुलिस ने पिछले 7 दिनों में 10 लाख 30 हजार 160 रुपए की अवैध शराब संपूर्ण जिले से बरामद कर आबकारी एक्ट के तहत आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की। बगैर दस्तावेज परिवहन करते हुए 1 करोड़ रुपए के सोने-चांदी के आभूषण का बरामद किए। इसके अलावा आचार संहिता के तहत बगैर दस्तावेजों के 50 हजार रुपए से अधिक राशि परिवहन करना अवैध है जिसमें अब तक 5 लाख 50 हजार रुपए की राशि बरामद की है।
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर लगातार चैकिंग अभियान चल रहे हैं। पुलिस की चैकिंग के दौरान हर रोज बड़ी मात्रा में पुलिस अवैध शराब की तस्करी करते हुए आरोपियों को पकड़ रही है। शहर के प्रमुख थाना क्षेत्रों में पिछले दो दिनों में 18 स्थानों पर दबिश देकर पुलिस ने हजारों रुपए की अवैध शराब बरामद कर आरोपी गिरफ्तार किए हैं। इसी के साथ पुलिस हर दिन बदमाशों को पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ पकड़ रही है। यह माना जा रहा है चुनावी दौर में शराब और अवैध रूप से हथियारों का इस्तेमाल किया जा सकता है
लेकिन पुलिस की सख्ती से बदमाश अपराध करने से पहले पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि पुलिस ने 21 अक्टूबर को एक ही दिन में विभिन्न थाना क्षेत्रों से अवैध शराब का परिवहन और विक्रय के लिए रखी हुई 62 हजार रुपए कीमत के 54 क्वार्टर देशी शराब और 63 लीटर जहरीली कच्ची शराब बरामद की है। इसके अलावा पिछले दो दिनों में अलग-अलग कुल 18 स्थानों पर दबिश देकर पुलिस ने अवैध शराब बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई कर आरोपियों को जेल भी भेजा गया है। चिमनगंज मंडी पुलिस ने रेलवे पटरी के पास कैलाश अंपायर से 60 लीटर जहरीली शराब बरामद की है। इसी तरह चिंतामण थाना पुलिस ने ग्राम पिपलिया लांबा से 63 लीटर अवैध जहरीली शराब बरामद की है। माधव नगर पुलिस ने जीरो पाइंट ब्रिज के नीचे से ११ लीटर हाथ भट्टी की शराब बरामद की है।
इनका कहना…
आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस लगातार चैकिं ग अभियान चला रही है। जिसमें अवैध शराब और हथियार के साथ आरोपी पकड़ा रहे हैं। कुछ कार्रवाई मुखबीर तंत्र से मिलने वाली सूचना के आधार पर भी चल रही है।
-जीपी पाराशर, एएसपी
हथियारों की खरीद फरोख्त बढ़ी
शहर सहित जिले में अवैध शराब सहित अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त बढ़ गई है। पुलिस हर दिन संदिग्धों की तलाशी ले रही है। जिसमें पुलिस को सफलता भी मिल रही है रोजाना पुलिस की तलाशी में बदमाशों के पास अवैध पिस्टल, जिंदा कारतूस और खटकेदार चाकू मिल रहे हैं। इन हथियारों का उपयोग चुनाव के दौरान होने की आशंका है। माधव नगर, जीवाजीगंज और पंवासा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक ही दिन में तीन जगह से बदमाशों को पिस्टल-कट्टे और जिंदा कारतूस ले जाते हुए पुलिस ने गिरफ़्तार किया है।
माधव नगर पुलिस ने जेके नर्सिंग होम के सामने वाली गली में संतनगर से बदमाश को देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस जिनकी कीमत करीब 15 हजार रुपए बताई जा रही है के साथ गिरफ्तार किया। इसी तरह वाल्मिकी धाम के सामने से जीवाजीगंज पुलिस ने देशी कट्टा के साथ बदमाश को गिरफ्तार किया। जबकि पंवासा पुलिस ने ताजपुर रेलवे फाटक के पास से एक बदमाश को देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।