Sunday, September 24, 2023
HomeकरियरCivil Engineer कैसे बने?

Civil Engineer कैसे बने?

यदि आप नौजवान या अधेड़ उम्र के व्यक्ति हैं तो आपने Civil Engineer नामक यह शब्द अवश्य सुना होगा । वह इसलिए क्योंकि जब कहीं पर कैरियर के माध्यम से कमाई करने की बात हुई होगी तो इसका भी नाम अवश्य आया होगा।

आम तौर पर जब भी किसी बच्चे से कुछ बनने के बारे में पूछा जाता है तो उनके मुहँ से अधिकतर केवल दो ही नाम डॉक्टर, या इंजीनियर निकलते हैं। और अधिकतर माता पिता जब अपने बच्चों के सुनहरे भविष्य की कल्पना करते हैं तो उस कल्पना में भी वे अपने बच्चों को डॉक्टर या इंजीनियर में से कुछ बनाना चाहते हैं।

यद्यपि इंजीनियर कामकाज एवं विशेषता के आधार पर सिविल इंजीनियर के अलावा और भी कई प्रकार के हो सकते हैं, जैसे केमिकल इंजीनियर, एयरोस्पेस इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, मैकेनिकल इंजीनियर इत्यादि । लेकिन इस लेख के माध्यम से आज हम सिर्फ Civil Engineer कैसे बनते हैं? के बारे में विस्तार से बात करेंगे। इससे पहले की हम इस विषय को आगे बढ़ाएं आइये जानते हैं की सिविल इंजीनियर होते कौन हैं।

CIVIL Engineer कौन होते हैं:

सिविल इंजीनियरिंग सबसे पुरानी इंजीनियरिंग विषयों में से एक विषय है आम तौर पर यह समाज के इंफ्रास्ट्रक्चर को बनाये रखने सम्बन्धी विषय है। एक Civil Engineer को विभिन्न प्रकार के कंस्ट्रक्शन जैसे सड़कों, पुल, ईमारत एवं बांधों इत्यादि का सुरक्षित निर्माण, सञ्चालन एवं रखरखाव सुनिश्चित करना होता है ।

चूँकि एक Civil Engineer पर लोगों की सुरक्षा की दृष्टी से भी काफी जिम्मेदारियाँ होती हैं । इसलिए सिविल इंजीनियरिंग के लिए विशेष शैक्षणिक योग्यता एवं कौशल की आवश्यकता होती है। कहने का अभिप्राय यह है की Civil Engineer  नामक यह एक ऐसा व्यवसाय है जिस पर भूमि का संरचनात्मक विकास एवं समाज का शहरीकरण करने की जिम्मेदारी होती है।

सिविल इंजीनियर की ड्यूटी (Works of Civil Engineer):

  • जहाँ तक Civil Engineer की ड्यूटी या जिम्मेदारियों की बात है वे कंपनी या नियोक्ता के आधार पर अलग अलग हो सकते हैं। लेकिन एक सिविल इंजीनियर की कुछ मुख्य कामों की लिस्ट इस प्रकार से है।
  • किसी कंस्ट्रक्शन साईट पर कांट्रेक्टर, शिल्पकारों एवं उनके सहायकों के लिए मुख्य तकनीकी सलाहकार के
    तौर पर कार्य करना।
  • कंस्ट्रक्शन साईट को स्थापित करना, लेवलिंग करना एवं उसका सर्वेक्षण करना।
  • एक Civil Engineer की यह भी ड्यूटी होती है की वह यह भी सुनिश्चित करे की उपयोग की जाने वाली सभी सामग्री एवं काम निर्धारित विनिर्देशों के मुताबिक ही होने चाहिए।
  • साईट पर उपलब्ध प्लांट एवं आवश्यक सामग्री का चयन एवं देखरेख करना।
  • आर्किटेक्ट या क्लाइंट द्वारा प्रदान किये गए कॉन्ट्रैक्ट डिजाईन के दस्तावेजों का प्रबंधन, निगरानी एवं व्याख्या करना।
  • स्थानीय निर्माण नियमों एवं उप कानूनों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय प्राधिकरण
    इत्यादि से संपर्क करना।
  • क्लाइंट एवं क्लाइंट के प्रतिनिधि जैसे आर्किटेक्ट, इंजीनियर, सर्वेयर इत्यादि के साथ संपर्क करना और काम कहाँ तक पहुँचा इत्यादि की सूचना देने के लिए नियमित बैठकों में शामिल
    होना।
  • ऐसी अप्रत्याशित तकनिकी कठिनाइयाँ एवं समस्याएं जो उत्पन्न होती हैं का निराकरण ढूंढना ।

सिविल इंजीनियर बनने के लिए योग्यता (Eligibility Criteria):

Civil Engineer बनने के इच्छुक उम्मीदवार के पास सिविल इंजीनियरिंग का डिप्लोमा या फिर कोई डिग्री अवश्य होनी चाहिए। और इस प्रकार के ये कोर्स आम तौर पर बारहवीं साइंस सेक्शन से पास करके किये जा सकते हैं । लेकिन कुछ डिप्लोमा कोर्स ऐसे भी होते हैं जिन्हें उम्मीदवार दसवीं पास करके ज्वाइन कर सकता है। Civil Engineer बनने के लिए कुछ प्रमुख पात्रता मापदंड इस प्रकार से हैं।

उम्मीदवार को 10+2 (PCM) यानिकी फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ विषयों के साथ कुछ निर्धारित प्रतिशत के साथ पास करना जरुरी है। तभी उम्मीदवार सिविल इंजीनियर कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित एंट्रेंस एग्जाम दे पायेगा। या उसे तभी किसी इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन मिल पायेगा।

इस प्रकार के कोर्स में एडमिशन के लिए विभिन्न प्रकार के एंट्रेंस एग्जाम जैसे IITJEE, AIEEE, BITSAT इत्यादि राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर आयोजित किये जाते हैं। इसलिए उम्मीदवार को एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने की आवश्यकता हो सकती है।

M. Tech में एडमिशन के लिए उम्मीदवार को GATE  क्वालीफाई करने की आवश्यकता हो सकती है।

जूनियर इंजीनियर बनने के लिए कुछ डिप्लोमा कोर्स दसवीं के बाद भी ज्वाइन किये जा सकते हैं ।

सिविल इंजीनियर बनने के लिए कोर्स Civil Engineer बनने के लिए भी भारत में तीन प्रकार के कोर्स डिग्री, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स उपलब्ध हैं। इनके बारे में संक्षिप्त जानकारी निम्नवत है।

1. डिग्री कोर्स (Degree Course for Civil Engineering):

आम तौर पर सिविल इंजीनियरिंग में इस तरह के कोर्स अर्थात डिग्री एवं पोस्टग्रेजुएट कोर्स बड़े बड़े इंजीनियरिंग कॉलेज एवं IIT’s द्वारा ऑफर किये जाते हैं। हालांकि इनकी लिस्ट बहुत लम्बी हो सकती है लेकिन हम यहाँ पर कुछ ही डिग्री एवं पोस्टग्रेजुएट कोर्स की लिस्ट दे रहे हैं।

  • बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग इन सिविल इंजीनियरिंग (B.E. in Civil Engineering)
  • बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी इन सिविल इंजीनियरिंग (B. Tech. in Civil Engineering)
  •  मास्टर ऑफ़ इंजीनियरिंग इन सिविल इंजीनियरिंग (M.E. in Civil Engineering)
  • मास्टर ऑफ़ टेक्नोलॉजी इन सिविल इंजीनियरिंग (M.Tech. in Civil Engineering)
  • डॉक्टर ऑफ़ फिलोसोफी इन सिविल इंजीनियरिंग (Ph. D in Civil Engineering)

2. डिप्लोमा कोर्स (Diploma Courses For Civil Engineering):

Civil Engineering में आम तौर पर डिप्लोमा कोर्स पॉलिटेक्निक कॉलेजों द्वारा ऑफर किये जाते हैं। इनमें कुछ ऐसे भी कोर्स होते हैं जिन्हें दसवीं के बाद भी ज्वाइन किया जा सकता है ऐसे कोर्स करके व्यक्ति आम तौर पर जूनियर इंजीनियर या उनके सहायक के तौर पर भी कार्य कर सकता है।

  • डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग
  • एडवांस डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग
  • डिप्लोमा इन सिविल एंड रूरल इंजीनियरिंग
  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग
  • इसके अलावा कुछ ऐसे संस्थान भी हैं जो कार्यरत लोगों को सर्टिफिकेट कोर्स ऑफर करते हैं।

सिविल इंजीनियर की कमाई:

प्राइवेट सेक्टर में सिविल इंजीनियर शुरूआती दौर में 25-30 हजार रूपये प्रति महीने का वेतन पा सकते हैं जो काम का अनुभव प्राप्त कर लेने के बाद 1 लाख रूपये प्रति महीने या इससे भी कहीं अधिक हो सकती है। एक Civil Engineer चाहे तो खुद बिना किसी नौकरी के भी काम कर सकता है अर्थात खुद का बिजनेस स्थापित कर सकता है।

दौरान वह व्यक्तिगत तौर पर भी अपनी क्षमता के अनुरूप इंफ्रास्ट्रक्चरल प्रोजेक्ट हैंडल कर सकता है। लेकिन उचित यही रहता है की पहले उम्मीदवार अनुभव प्राप्त कर ले उसके बाद खुद का बिजनेस स्थापित करे। पब्लिक सेक्टर में एक Civil Engineer को सब डिविजनल ऑफिसर एवं असिस्टेंट इंजीनियर के तौर पर भी कार्यरत किया जा सकता है जो बाद में पदोन्नति के साथ चीफ इंजीनियर तक बन सकता है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर