Wednesday, October 4, 2023
Homeउज्जैन समाचारमहानंदा नगर से 8वीं के स्टूडेंट का दिन दहाड़े अपहरण

महानंदा नगर से 8वीं के स्टूडेंट का दिन दहाड़े अपहरण

महानंदा नगर से 8वीं के छात्र का दिन दहाड़े अपहरण, कान से सोने की बाली निकाली

धरमपुरी के पास सायकल फेंककर छोड़ गये, रात 3 बजे बाद सायकल से घर लौटा

उज्जैन।महानंदा नगर में रहने वाला 8 वीं का छात्र शाम को अपनी मां से पूछकर सायकल चलाने घर से निकला तभी उसका इको कार से आये बदमाशों ने सायकल सहित अपहरण कर लिया। बदमाशों ने बालक के कान से सोने की बाली निकाली और धरमपुरी इंदौर रोड़ के समीप कार से उतारकर भाग गये। रात 3 बजे बाद छात्र घर लौटा जिसे परिजन थाने लेकर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

कुलदीप ने परिजनों को बताया कि घर से सायकल लेकर निकलने के बाद ट्रेक के पास काले रंग की मारूति इको कार से कुछ लोग आये। उन्होंने पता पूछने के बहाने मुझे पास बुलाया तभी एक व्यक्ति ने सायकल सहित कार में धक्का दे दिया। कार में तीन लोग थे जिन्होंने मुंह पर कपड़ा बांधा था।

कार देवासरोड़ नागझिरी होते हुए इंजीनियरिंग कॉलेज बायपास पर पहुंची। इस दौरान कार में बैठे लोगों ने प्लास्टिक के पाइप पैर में मारा। एक व्यक्ति ने बाल खींचे और कान से सोने की बाली निकाली व मोबाइल तथा रुपयों की मांग करने लगे। मोबाइल व रुपये नहीं होने पर कार इंदौर रोड़ की तरफ गई जिसके बाद कुलदीप को रास्ता समझ नहीं आया। रात लगभग 12 बजे कार धरमपुरी में रुकी। कार में बैठे लोगों ने कुलदीप को वहीं उतारा और सायकल भी बाहर फेंक दी।

पिता गांव से घर लौटे तो शंका हुई

कुलदीप पिता शंकर सिंह आंजना 15 वर्ष निवासी महानंदा नगर निर्मला कान्वेंट स्कूल में कक्षा 8 वीं का छात्र है। बुधवार शाम 5.30 बजे ट्रेक पर सायकल चलाने घर से निकला।

पिता ग्राम जलालखेड़ी स्थित खेत से घर लौटे और कुलदीप के बारे में पूछा। काफी देर तक कुलदीप घर नहीं लौटा तो शंकर सिंह ने मोहल्ले व आसपास तलाश शुरू की लेकिन उसका पता नहीं चला। शंकर सिंह ने बताया कि रात 10 बजे तक कुलदीप के दोस्तों, रिश्तेदारों व सोशल मीडिया के ग्रुप में उसके लापता होने की सूचना दी गई। फिर भी कुलदीप का कोई पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस में कुलदीप के गुमशुदा होने की सूचना दी गई।

साइन बोर्ड पर रास्ता पढ़ा और उज्जैन तक पहुंचा

शंकरसिंह आंजना ने बताया कि धरमपुरी में बदमाशों ने कुलदीप को कार से उतार दिया था वहां हाईवे पर उज्जैन की ओर आने वाले मार्ग के साइन बोर्ड को पढ़ते हुए वह घर के लिये सायकल चलाकर आगे बढ़ा। देर रात होने के कारण कुलदीप भयभीत था। इस कारण किसी से मोबाइल मांगकर परिजनों को सूचना तक नहीं दी। घर पहुंचने पर घर में इंतजार कर रहीं मां, बड़ी बहन, छोटे भाई को आपबीती सुनाई।

छात्र के बताए रास्ते के कैमरे खंगालेगी पुलिस

कुलदीप के घर लौटने के बाद परिजन उसे पुलिस के पास लेकर गए। पुलिस ने पूरी घटना सुनने के बाद बच्चे को घर रवाना कर दिया। माधव नगर टीआई मनीष लोधा के अनुसार बच्चे की मानसिक स्थिति सामान्य होने पर उससे पूछताछ करने के बाद बताए गए रास्तों के कैमरे भी खंगाले जाएंगे।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर