चरक में कायाकल्प टीम के निरीक्षण से पहले हुई सफाई

By AV News

चैम्बर का पानी ओवरफ्लो होकर परिसर में फैला, लिफ्ट और दीवारों को चमकाया

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। सोमवार सुबह कायाकल्प की टीम द्वारा चरक अस्पताल भवन का निरीक्षण किया जाना था। टीम के आने से पहले अस्पताल प्रशासन द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। जब तक सफाई चल रही थी तब तक टीम सिविल सर्जन कार्यालय में बैठकर चाय नाश्ता करती रही। शासन द्वारा कायाकल्प अभियान के तहत प्रतिवर्ष प्रदेश के सरकारी अस्पतालों का अपने मानक अनुसार निरीक्षण कराया जाता है।

रैकिंग में पहले, दूसरे, तीसरे स्थान पर आने वाले अस्पतालों को 10 लाख रुपए तक का रिवार्ड भी दिया जाता है। आज सुबह कायाकल्प की टीम के डॉ. धीरज यादव नरसिंहपुर, डॉ. रिचा मिश्रा नरसिंहपुर और डॉ. अमरीन शेख देवास की टीम उज्जैन पहुंची। उक्त अफसरों द्वारा चरक अस्पताल का निरीक्षण किए जाने की सूचना अस्पताल प्रशासन को पहले से थी। इसको लेकर तैयारियां रविवार से ही शुरू हो चुकी थी।

अतिरिक्त स्टाफ लगाया भी नहीं बना काम

चरक अस्पताल के अफसरों ने शासन द्वारा निरीक्षण के लिए भेजी गई टीम के सामने अच्छा प्रदर्शन करने के मकसद से अतिरिक्त स्टाफ लगाकर सफाई कराई गई। प्रथम तल पर लगी लिफ्ट के अंदर लोगों द्वारा गुटखा पाउच खाकर की गई गंदगी की सफाई हो रही थी तो कुछ कर्मचारी दीवारों को चमकाने में लगे थे, लेकिन अव्यवस्था की पोल उस समय खुल गई जब इमरजेंसी के पीछे इंट्री गेट के पास बना चैम्बर ओवरफ्लो हो गया। गंदगी और सीवरेज का पानी परिसर में फैल रहा था। हालांकि चैम्बर से रोजाना ही गंदगी बहती है। आज इसे रोकने की कोशिश की गई थी। लेकिन सीवर का पानी नहीं रूका। सफाईकर्मी तत्काल चैम्बर की सफाई में लगे।

शासन के मापदंडों की जांच होगी

कायाकल्प टीम के डॉ. धीरज यादव ने बताया कि शासन द्वारा प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों को मरीजों के लिए दी जा रही सुविधाओं के अलावा सफाई, स्टाफ के कामकाज को भी मापदंड में शामिल किया गया है। शासन द्वारा चेकलिस्ट उपलब्ध कराई गई है उसी आधार पर अस्पताल का निरीक्षण होगा जिसके माक्र्स भी दिए जाएंगे।

Share This Article