कपड़े के थैले वितरित कर दिया स्वच्छता का संदेश

माधव महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय माधव महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्थापना दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। अतिथियों का स्वागत प्राचार्य डॉ. अल्पना उपाध्याय द्वारा शाल श्रीफल भेंट कर एवं स्वयंसेवक हर्ष कुशवाह, अंकित पांचाल, कृष्णपाल ठाकुर, अरुण दास, रानी मंडलोई द्वारा रासेयो बैज लगाकर किया गया। स्वागत उदबोधन कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीरज सारवान ने प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्राध्यापक और लेखक प्रो. हरिसिंह कुशवाह थे। उन्होंने कहा कि भारत को समझने हेतु हमें विवेकानंद को पढऩा होगा। विश्व के अलग-अलग विद्वानों ने स्वामी विवेकानंद को विभिन्न उपाधियों से विभूषित किया है। हम जब तक तपेंगे नहीं तब तक हम में निखार नहीं आएगा।
विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित फ्यूचर विजन कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी दुर्गाशंकर सूर्यवंशी ने अपने राष्ट्रीय सेवा योजना की यात्रा के अनुभवों को साझा किया। कार्यक्रम के पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा स्थानीय क्षेत्र ग्यारसी नगर में कपड़े के थैले का वितरण करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया गया। संचालन स्वयंसेवक विशाल राठौर और एकता परमार द्वारा किया गया। आभार कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ममता पवार ने माना।








