कपड़ों से भरी वैन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत

पुलिस के पहुंचने से पहले लोगों ने वैन में आग लगाई

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

उज्जैन। जैथल-पिपलई और पानबिहार रोड के बीच बीती रात दर्दनाक हादसा हुआ। तेज गति से आ रही मारुति वैन ने बाइक से जा रहे दो युवकों को खतरनाक टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। वैन चालक फरार हो गया। गुस्साए लोगों ने वैन में आग लगा दी। इस हादसे से मार्ग पर जाम लग गया। देर से पहुंची पुलिस को न बाइक मिली और न ही युवकों के शव मिले।

बताया जाता है कि हादसा रात करीब 8 बजे स्कूल टाइम कुरकुरा और सुकला फैक्ट्री के पास हुआ, जब एक तेज़ रतार मारुति वैन (क्रमांक एमपी 13 बीए 3493) ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मारी। मृतकों की पहचान नजरपुर निवासी हर्षवर्धन पंवार और रवि पाटीदार के रूप में हुई है। इनमें से एक युवक नजरपुर के पूर्व सरपंच दिलीपसिंह का परिजन बताया जा रहा है, जबकि दूसरा नजरपुर का भानेज था।

advertisement

वैन में नए कपड़े रखे थे
वैन चालक को लोगों ने ढूंढने की कोशिश भी लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गया। बताते हैं कि एक कपड़ा व्यापारी के लगभग एक लाख रुपए के नए कपड़े भरे हुए थे। वैन मालिक बकानिया का बताया गया है।

पुलिस ने जलती हुई वैन देखी
हादसे की जानकारी मिलने के बाद पानबिहार चौकी प्रभारी जयंत डामोर सहित पानबिहार और घट्टिया थाना पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने मौके पर वैन जलती हुई देखी। मौके पर बाइक भी नहीं मिली। मृतकों के शव ग्रामीणों द्वारा अस्पताल भिजवा दिए गए थे। सडक़ के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे क्षेत्र में जाम की स्थिति निर्मित हो गई।

advertisement

बाइक गायब मिली
पानबिहार पुलिस चौकी प्रभारी जयंत डामोर के अनुसार हम लोग पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे, तब बाइक गायब मिली, वहीं मृतक युवकों को उज्जैन ले जाया जा चुका था। मारुति वैन के जलने के अलावा मौके पर कुछ भी नहीं मिला है। वैन मालिक और चालक का पता लगाया जा रहा है।

Related Articles