उज्जैन में बादल छाए भिंड-सीहोर में बारिश

By AV NEWS

मप्र में 4 दिन तक ओले-पानी कोहरे का अलर्ट, रात में ठंडी हवा चलेगी

अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। लगातार दूसरे मंगलवार को बादलों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। जिसके चलते रात के तापमान में एक डिग्री का उछाल आ गया और मंगलवार को न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते मौसम में अचानक बदलाव आया है।

मंगलवार को भी बादलों छाए रहे जिससे सूरज नहीं निकला और धुंध छाई रही। सुबह विजिबलिटी कम होने से वाहन चालकों को गाड़ियों की हेडलाइट जलानी पड़ी। हालांकि, सर्दी के तेवर तल्ख नहीं थे, बावजूद इसके शहरवासी गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए और जगह-जगह अलाव जलते रहे।

मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन तक ओले, बारिश और कोहरा रहेगा। वहीं, रात में ठंडी हवाओं से ठिठुरन रहेगी। कई जिलों में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी बादल छाए हुए हैं। भिंड और सीहोर के कई क्षेत्रों में रात भर से हो रही रिमझिम बारिश आज सुबह भी जारी रही।

वेधशाला अधीक्षक डॉ. आरपी गुप्त, के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते आसमान में बादल छाए हैं जिसके चलते दिन का तापमान कम हो रहा है और रात का बढ़ रहा है। आज और कल पहाड़ों पर बर्फबारी का अनुमान है।

Share This Article