उज्जैन। मुख्यमंत्री 23 फरवरी को उज्जैन जिले के दौरे पर आ रहे हैं। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री 23 फरवरी को दोपहर 12.10 बजे हेलीकॉप्टर से भोपाल से रवाना होकर दोपहर एक बजे महिदपुर पहुंचेंगे। वे यहां विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर शाम 3.10 बजे हेलीकॉप्टर से भोपाल के लिये रवाना होंगे।
मुख्यमंत्री महिदपुर में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा स्वरोजगार प्रारंभ करने वाले युवाओं को विभिन्न योजनाओं में स्वीकृति-पत्र प्रदान करेंगे। इसी दिन राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में भी भाग लेंगे व विकास यात्रा के दौरान विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री के 23 फरवरी को महिदपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के सभास्थल एवं हेलीपेड का निरीक्षण विधायक बहादुरसिंह चौहान द्वारा किया गया।