मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव आजमगढ़ पहुंच चुके हैं। अखिलेश यादव की पार्टी समाजवादी के गढ़ में पहली बार बीजेपी ने पार्टी के यादव चेहरे को उतारा है।
एमपी के सीएम मोहन यादव आजमगढ़ मंडल की पांच लोकसभा सीटों के लिए रणनीति सेट करने के लिए पहुंचे हैं। बीजेपी की इस कवायद का असर न सिर्फ यादव बाहुल्य आजमगढ़ बल्कि पूर्वी और मध्य यूपी की कई लोकसभा सीटों पर पड़ेगा। यहीं से बिहार के लिए भी बीजेपी खास मैसेज दे रही है।
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा कि हमें खुशी है कि हमारे कार्यकर्ता अपने-अपने लोकसभा में जो जिम्मेदारी दी गई है, उसका कुशलता के साथ उत्तर प्रदेश में निर्वहन कर रहे हैं। कहा कि उत्तर प्रदेश पूरे देश को लीड कर रहा है अयोध्या के बाद जिस तरह का वातावरण दिखाई दे रहा है, उससे यही लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी ने जनता का दिल जीत लिया है।
अब देश की 100 करोड़ से अधिक जनता तय कर चुकी है कि एक बार फिर से मोदी सरकार। आजमगढ़ में यादवों का गढ़ तोड़े जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि पार्टी जहां-जहां बुलाएगी वहां-वहां जाएंगे।