सीएम डॉ. मोहन यादव ने शिप्रा किनारे फहराया तिरंगा

गणतंत्र दिवस समारोह : कार्तिक मेला ग्राउंड राजपथ-सा सजा
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। उज्जैन में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। पहली बार शिप्रा किनारे स्थित कार्तिक मेला ग्राउंड में सीएम डॉ. मोहन यादव ने तिरंगा फहराया। उत्सव के लिए शिप्रा के तट और मेला ग्राउंड को तिरंगे और गुब्बारों से सजाया गया था। यह नजारा दिल्ली के राजपथ का एहसास करा रहा था। गणतंत्र की थीम इस बार सिंहस्थ पर रखी गई थी।
दरअसल, दो साल बाद २०२८ में इसी क्षेत्र में सिंहस्थ आयोजित होगा। मुख्य आयोजन कार्तिक मेला ग्राउंड के पास दत्त अखाड़ा और रामघाट पर होगा। यहां साधु-संतों के पंडाल और पेशवाई जैसे भव्य आयोजन होंगे। रामघाट पर ही राजसी स्नान होगा। ऐसे में सिंहस्थ मेला क्षेत्र को प्रमोट करने के उद्देश्य से इस बार गणतंत्र दिवस की परेड और मुख्य समारोह के लिए कार्तिक मेला ग्राउंड को चुना गया था। करीब १० दिन से प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ था।
कोहरे और बादलों के बीच गुनगुना गणतंत्र
मुख्य समारोह में दिखी सिंहस्थ महापर्व और मालवा की झलक, बोट से छोड़े गुब्बारे
स्पेशल डॉग स्क्वॉड ने किया लाइव डेमो और फायर जंप का प्रदर्शन
उज्जैन। कोहरे और बादलों के बीच आज ७७वां गणतंत्र दिवस समारोह शहर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। पहली बार शिप्रा किनारे कार्तिक मेला ग्राउंड में सीएम डॉ. मोहन यादव ने तिरंगा फहराकर मुख्य समारोह को ऐतिहासिक बना दिया। इसमें एक ओर जहां स्कूली विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियों से मालवा की गौरवगाथा और सिंहस्थ महापर्व के वैभव को साकार कर दिया। वहीं शिप्रा नदी में बोट में मौजूद जवानों ने तिरंगे के रंग के गुब्बारे छोडक़र आसमान को भी रंगीन कर दिया। दरअसल, यह पहला अवसर था जब जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह दशहरा मैदान की जगह कार्तिक मेला ग्राउंड पर आयोजित किया गया। परेड में पुलिस के साथ एनसीसी 2 एमपी और 10 एमपी के कैडेट्स तथा स्काउट-गाइड की छात्राएं ने भी मार्चपास्ट किया। जवानों का कदमताल देखकर कडक़ड़ाती ठंड के बीच पहुंचे शहरवासियों ने तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया।
स्पेशल डॉग स्क्वॉड का लाइव डेमो : समारोह का आकर्षण भोपाल से आया स्पेशल डॉग स्क्वॉड रहा। ट्रेनिंग स्कूल 23वीं बटालियन भोपाल से आए 1५ प्रशिक्षित डॉग अपने हैंडलरों के साथ परेड में शामिल हुए। इसमें पहली बार यह दिखाया कि डॉग स्क्वॉड विस्फोटक सामग्री की पहचान कैसे करता है, अपराध स्थल पर उनकी भूमिका क्या होती है, कैसे मदद करते हैं। डेमो के दौरान मर्डर केस का सजीव दृश्य तैयार किया गया जिसे डॉग स्क्वॉड ने ट्रेस किया। डॉग्स ने फायर जंप का भी प्रदर्शन किया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां में दिखा अनुशासन और जोश : समारोह में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं जिन्होंने कार्यक्रम को और भव्य बना दिया। इस दौरान उनके बीच तालमेल के साथ अनुशासन और जोश भी दिखा। समारोह में विभिन्न विभागों की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। यूडीए ने तीन विशेष झांकियां बनाई गईं जिनमें सिंहस्थ के लिए बनने वाले प्रवेश द्वार, शिप्रा तट के घाटों का जीर्णोद्धार और शहर के आधुनिक हाईवे व विकास कार्यों को दर्शाया गया।
इन पर भी एक नजर
श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रशासक एवं अपर कलेक्टर प्रथम कौशिक ने प्रशासक कार्यालय के समीप ध्वजारोहण किया। इस दौरान श्री महाकालेश्वर बैंड ने प्रस्तुति दी।
श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ रही। मप्र के अलावा देशभर से श्रद्धालु बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचे।
श्रद्धालुओं की संख्या का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शहर की सारी होटलें फुल रहीं।









