Advertisement

हमीदिया हॉस्पिटल में कार्बाइड गन प्रभावितों से मिले सीएम डॉ. यादव

मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से सहायता के दिए निर्देश….

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्बाइड गन के प्रभावितों से भोपाल हमीदिया हॉस्पिटल के ब्लॉक 2 की 11वीं मंजिल स्थित नेत्र रोग वार्ड में भेंट की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। डॉ. यादव ने चिकित्सा विशेषज्ञों से रोगियों के उपचार के संबंध में जानकारी ली और समुचित इलाज के निर्देश दिए।

उन्होंने प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी कार्बाइड गन से प्रभावित बच्चों और नागरिकों के उचित इलाज के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से भी सहायता के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऐसे प्रकरणों की निरंतर मॉनीटरिंग की जा रही है। घातक कार्बाइड गन के निर्माण और विक्रय को अवैध होने के नाते थाना स्तर पर छापामारी और जांच की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जा रही है।

Advertisement

परिजन ने उपचार पर संतोष व्यक्त किया
हमीदिया अस्पताल में दाखिल रोगियों के अभिभावकों ने भी कार्बाइड गन के उपयोग को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। परिजन ने हमीदिया अस्पताल में किए जा रहे उपचार पर संतोष जताया है। करण पंथी के परिवार ने कहा कि उन्होंने गरीब नगर में अन्य परिवारों को भी

कार्बाइड गन का उपयोग न
करने का परामर्श दिया है। अब सभी जागरूक हो चुके हैं और बस्ती में कोई भी इसका उपयोग नहीं कर रहा।

Advertisement

अधिकांश घायलों ने स्वयं उपयोग की कार्बाइड गन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नारियलखेड़ा निवासी प्रशांत मालवीय, गरीब नगर छोला के करण पंथी, भानपुर के आरिश और परवलिया सड़क के अंश प्रजापति से भेंट की। इनमें अधिकांश किशोर हैं। अंश प्रजापति ने बताया कि वे अन्य युवकों के कार्बाइड गन उपयोग करने से घायल हुए हैं।

Related Articles