Advertisement

सीएम डॉ. यादव ने आसाम का वन्य जीव कन्वेंशन सेंटर देखा

उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आसाम के कोहोरा स्थित वन्य जीव कन्वेंशन सेंटर का मुआयना किया। उन्होंने सेंटर में वन्य जीवों के संधारण एवं प्रजाति संवर्धन के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वन्य जीव हमारी धरोहर हैं। ये धरती की खुशहाली का प्रतीक हैं। मध्यप्रदेश में भी वन्य जीव संरक्षण के लिए अनेक नवाचार और प्रयास किए जा रहे हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

कन्वेंशन सेंटर कम म्यूजियम की पहचान वन्य जीव संरक्षण कार्यों के साथ अवैध शिकार और वन्यजीवों के अवैध व्यापार पर रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों के लिए की जाती है। यहां 22 सितंबर 2021 को विश्व गैंडा दिवस के अवसर पर यहां राज्यभर से बरामद 2,479 गैंडों के सींगों का औपचारिक दहन किया गया था।

यह कदम आसाम की वन्यजीव संरक्षण के प्रति गहरी प्रतिबद्धता का प्रतीक रहा। इन सींगों के विनाश से पहले चुनिंदा सींगों के नमूने सावधानीपूर्वक सुरक्षित किए गए थे, ताकि भविष्य के वैज्ञानिक अध्ययनों में उनका उपयोग किया जा सके। जुलाई 2025 में इन नमूनों की संख्या बढक़र 2,573 हो गई।

Advertisement

Related Articles