CM डॉ. यादव कल उज्जैन में लेंगे बैठक विक्रमोत्सव की नई ऊंचाई पर होगा मंथन

महाकाल मंदिर में प्रशासक की नियुक्ति पर भी होगी बात

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। उज्जैन से शुरू होने वाले विक्रमोत्सव को अब एक नई ऊंचाई देने की तैयारी शुरू हो गई है। इस सिलसिले में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को बैठक लेंगे, जिसमें विभिन्न प्रस्तावों पर मंथन होगा। विक्रमोत्सव 26 फरवरी से 5 जून 2025 तक (महाशिवरात्रि से गंगा दशहरा तक) आयोजित करने की तैयारी शुरू हो गई है।

कोलकाता की एक निजी संस्था द्वारा विक्रमोत्सव-2024 को एशिया के सबसे लंबी अवधि (बिगेस्ट इवेंट अवार्ड) तक चलने वाले आयोजन के रूप में पुरस्कार के लिए चयनित किया जा चुका है। इस कारण विक्रमोत्सव को अब एक नई ऊंचाई देने की तैयारी की गई है। इसको लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. यादव की उपस्थिति में विभिन्न प्रस्तावों पर मंथन किया जा सकता है। सीएम डॉ. यादव हालांकि अन्य समारोहों में भी शामिल होंगे।

नए प्रशासक के लिए हो रही तैयारी महाकाल मंदिर में नए प्रशासक की नियुक्ति नए साल में करने की तैयारी भी चल रही है। हालांकि अब तक किसी अधिकारी का नाम सामने नहीं आया है। सूत्रों के अनुसार सीएम महाकाल मंदिर की व्यवस्थाओं को लेकर भी प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा करेंगे।

Related Articles