सीएम डॉ. यादव उद्योगपतियों से करेंगे वन-टू-वन मीटिंग

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को दिल्ली में ‘इन्वेस्टमेंट अपॉच्र्युनिटीज इन पीएम मित्रा पार्क’ के इंटरेक्टिव सेशन में शामिल होंगे। इस अवसर पर केंद्रीय टेक्सटाइल मंत्री गिरीराज सिंह भी मौजूद रहेंगे। सेशन में टेक्सटाइल सेक्टर के निवेशकों और नीति-निर्माताओं की मौजूदगी में मप्र में निवेश के अवसरों पर विचार-विमर्श होगा। केंद्रीय मंत्री भारत के टेक्सटाइल सेक्टर की बढ़ती वैश्विक भूमिका और पीएम मित्रा पार्क की अहमियत पर अपने विचार रखेंगे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सीएम डॉ. यादव भी निवेशकों के साथ वन-टू-वन मीटिंग करेंगे और मप्र में उपलब्ध अधोसंरचना, नीतिगत सहयोग और नए अवसरों की जानकारी देंगे। टेक्सटाइल हब के रूप में पहचान बना रहे मप्र की विशेषताओं की जानकारी भी निवेशकों को देंगे। वह यह भी बताएंगे कि पीएम मित्रा पार्क प्रदेश की औद्योगिक तस्वीर को बदलने वाला कैसे साबित होगा और रोजगार के नए अवसर किस तरह सृजित होंगे। वह निवेशकों और उद्योगपतियों के साथ टेक्सटाइल क्षेत्र में निवेश संबंधी प्रस्तावों और संभावनाओं पर भी संवाद करेंगे। इंटरेक्टिव सेशन में वस्त्र मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी केंद्रीय योजनाओं और टेक्सटाइल क्षेत्र में बढ़ते वैश्विक अवसरों की जानकारी देंगे।