सीएम डॉ. यादव के बेटे की निकली बारात , सामूहिक सम्मेलन में बंधे परिणय सूत्र में…

सीएम के बेटे की बारात में पहुंचे कई वीआईपी, खूब नाचा परिवार
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सीएम डॉ. मोहन यादव के बेटे अभिमन्यु की बारात धूमधाम से निकली, सामूहिक विवाह सम्मेलन में २० जोड़ों के साथ लिए सात फेरे
अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। सीएम डॉ. मोहन यादव के बेटे अभिमन्यु यादव और डॉ. इशिता सांवराखेड़ी में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में विवाह बंधन में बंध गए। सीएम के बेटे-बहू के साथ, इस भव्य विवाह समारोह में कुल 21 जोड़ों ने एक साथ फेरे लिए। सुबह सभी दूल्हे घोड़ी-बग्घियों पर सवार होकर विवाह स्थल पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया।
रविवार सुबह करीब १०.१० बजे इंपीरियल होटल के नजदीक से मुख्यमंत्री के पुत्र डॉ. अभिमन्यु यादव सहित सभी 21 दूल्हों की बारात प्रारंभ हुई। जिसमें यादव परिवार के अलावा सैकड़ों लोग और वीआईपी बारातियों के रूप में शामिल हुए। नाचते-गाते करीब सवा घंटे में बारात एक किमी दूर वाकणकर ब्रिज के नजदीक स्थित सामूहिक विवाह कार्यक्रम स्थल सांवराखेड़ी पहुंची। सीएम डॉ. यादव ने सभी का स्वागत किया। तोरण के बाद अन्य रस्में हुईं।
प्रत्येक जोड़े को ढाई लाख देंगे अखाड़ा परिषद व पतंजलि पीठ
विवाह समारोह में आए अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रवींद्रपुरी महाराज ने प्रत्येक जोड़े को सवा लाख और पतंजलि पीठ के स्वामी और योग गुरु रामदेव ने एक-एक लाख रुपए देने की घोषणा की है। यादव परिवार ने उपहार के रूप में सामान दिया।
डोम में वीआईपी के लिए विशेष व्यवस्था
सामूहिक सम्मेलन के लिए विशेष रूप से सजाए गए डोम में वीआईपी और वीवीआईपी के बैठने की व्यवस्था की गई थी। सभी 21 वर-वधू की वरमाला भी एक साथ हुई। इसके लिए 5 विशेष डोम बनाए गए थे। दूल्हा-दुल्हन के लिए अलग से ग्रीन रूम तैयार किए गए थे और वीआईपी के लिए 1 पैंट्री भी थी। कार्यक्रम के लिए एक 40/100 फीट का विशाल मंच और एक 50/25 फीट का अतिरिक्त मंच बनाया गया। फेरों के लिए 15/15 फीट साइज के 21 मंडप तैयार किए गए थे।
उपहार लाने से किया गया मना: सामूहिक सम्मेलन में 21 जोड़ों के दूल्हा-दुल्हन और 42 परिवारों के 25-25 लोगों को आमंत्रित किया गया है, हालांकि शहरवासी भी इस शादी से उत्साहित रहे और काफी संख्या में समारोह में शामिल हुए। विवाह सम्मेलन में किसी को भी उपहार लाने से मना किया गया था।
कई वीवीआईपी शामिल हुए
विवाह समारोह में मप्र के राज्यपाल मंगू भाई पटेल, कर्नाटक राज्यपाल थावरचंद गेहलोत, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मंत्री तुलसी सिलावट, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्रसिंह तोमर, योग गुरु बाबा रामदेव, अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रवींद्रपुरी महाराज, महासचिव हरि गिरी आदि दोपहर 12 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी की अगवानी की।









