CM मोहन यादव ने किया Regional Industry Conclave का शुभारंभ

By AV NEWS

ग्वालियर। :मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव रीजनल कान्क्लेव में पहुंच गए हैं। वे इस मीट का शुभारंभ किया। काॅन्क्लेव में ग्वालियर-चंबल अंचल में 10 इकाइयों की ओर से 2570 करोड़ का पूंजी निवेश और 4550 लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करने में रुचि दिखाई गई है। इस दौरान वे निवेशकों व उद्योगपतियों से संवाद भी करेंगेा अभी मुख्‍यमंत्री व अन्‍य अतिथियों का स्‍वागत किया जा रहा है। कार्यक्र में केंद्रीय मंत्री सिंधिया सहित विधानसभा अध्‍यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सहित प्रदेश शासन के मं‍त्री शामिल हैं।

देश के दिल मप्र के ग्वालियर-चंबल अंचल में नए निवेश और रोजगार का नया इतिहास गढ़ने के उदेश्य से रीजनल इंडस्ट्री काॅन्क्लेव का आयोजन बुधवार को किया जा रहा है। राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में सुबह 10: 20 बजे कान्क्लेव का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव करेंगे। कान्क्लेव में ग्वालियर-चंबल अंचल में 10 इकाइयों की ओर से 2570 करोड़ का पूंजी निवेश और 4550 लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करने में रुचि दिखाई गई है।

इसके अलावा क्षेत्र की स्थापित पांच इकाइयों द्वारा विस्तार कर दो हजार करोड़ से ज्यादा का पूंजी निवेश किया जा रहा है जिसमें 3968 लोगों का रोजगार प्रस्तावित है। 22 इकाइयों का वर्चुअली भूमिपूजन होगा। पांच देश कनाडा, नीदरलैंड, मेक्सिको, घाना, जाम्बिया से ट्रेड कमिश्नर भी आएंगे। अदाणी परिवार सहित गोदरेज, मोंडलेज सहित बड़े उद्यमी ग्रुप इस कान्क्लेव में शामिल होंगे। अंचल में डिफेंस सेक्टर को लेकर भी बड़ी घोषणाएं संभावित हैं।

कान्क्लेव में मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रभारी मंत्री ग्वालियर तुलसीराम सिलावट, एमएसएमई मंत्री चैतन्य कश्यप, मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, सांसद भारत सिंह कुशवाह सहित 14 से ज्यादा मंत्री शामिल रहेंगे।

Share This Article