इंदौर चिड़ियाघर पहुंचे सीएम मोहन यादव

आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर के चिड़ियाघर पहुंचे। यहां पर उन्होंने पक्षियों को अपने हाथों से दाना खिलाकर दिन का आगाज किया। इस दौरान उन्होंने हाल ही में कर्नाटक के शिमोगा जू से लाए गए जंगली भैंसों (बायसन) के दो जोड़ों का निरीक्षण भी किया। मुख्यमंत्री ने चिड़ियाघर प्रबंधन की इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे प्रयासों से इंदौर का चिड़ियाघर राष्ट्रीय स्तर पर और भी आकर्षण का केंद्र बनेगा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इंदौर में मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में पशु-पक्षियों के संरक्षण और विकास की असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा, एक ओर नामीबिया से लाए गए चीते यहां की आबोहवा में प्रजनन कर रहे हैं, तो दूसरी ओर इंदौर चिड़ियाघर में बायसन और ऑस्ट्रिच जैसे प्राणी भी स्थानीय वातावरण में ढल रहे हैं। यह सब प्रदेश के पर्यटन को बढ़ावा देगा।सीएम ने इंदौर के गरबा आयोजन की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि इंदौर का गरबा एक अद्भुत संस्कृति बन गया है।
इंदौर में सीएम डॉ. मोहन यादव ने नागरिकों से अपील की कि,आगामी त्यौहारों में स्थानीय उत्पाद खरीदें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘स्वदेशी’ भावना को मजबूत करें। इससे स्थानीय कारोबारियों को सहारा मिलेगा और देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।