CM मोहन यादव ने किसानों के खाते में भेजे 238 करोड़ रुपये

: श्योपुर जिले के बड़ौदा से सीएम मोहन यादव ने किसानों के खातों में मुआवजा राशि ट्रांसफर की है, इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा, सीएम मोहन ने सिंगल क्लिक के माध्यम से अलग-अलग जिलों के 305410 के किसानों को 238 करोड़ 78 लाख रुपए की मुआवजा राशि ट्रांसफर की है, बता दें कि यह मुआवजा राशि अलग-अलग माध्यमों की थी, प्रदेश के किसानों को यह मुआवजा राशि फसलों के नुकसान के लिए दी गई है, जिसमें श्योपुर के अलावा कई और जिलों के किसान भी शामिल हैं.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
यह राहत राशि श्योपुर, हरदा, विदिशा, नर्मदापुरम, धार और खंडवा जिलों के 2148 ग्रामों के किसानों को मिला है, इनमें श्योपुर जिला सबसे आगे रहा, जहां फसल क्षति से प्रभावित 10,078 धान किसानों के खातों में 100 करोड़ 83 लाख रुपए की सहायता पहुंचाई गई.
हरदा जिले के 95,989 किसानों को सोयाबीन फसल क्षति के लिए 71.52 करोड़ रुपए, विदिशा के 51,830 किसानों को सोयाबीन और उड़द क्षति पर 29.15 करोड़ रुपए, नर्मदापुरम के 22,779 किसानों को 19.84 करोड़ रुपए, धार जिले के 19,173 किसानों को 1031 करोड़ रुपए तथा खंडवा के 12,961 किसानों को पीला मौजेक कीट प्रभावित फसलों पर 7.13 करोड़ रुपए की राशि दी गई है. सीएम मोहन यादव ने फसलों को हुए नुकसान के समय से ही यह राशि दिए जाने का ऐलान किया था.









