Advertisement

सरकारी कर्मचारियों को CM मोहन यादव का तोहफा, बढ़ाया 5 % महंगाई भत्ता

5 किस्तों में एरियर का भुगतान

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मध्य प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रांतीय सम्मेलन में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा कर दी है। सीएम ने प्रदेश के सभी शासकीय कर्मचारियों को 1-7- 2024 से 3% और 1-1- 2025 से 2% महंगाई भत्ते की अतिरिक्त किस्त स्वीकृत करने की घोषणा की।मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि प्रदेश के सभी शासकीय कर्मचारियों को भारत सरकार के कर्मचारियों के समान ही 55% महंगाई भत्ता दिया जाएगा।

 

महंगाई भत्ते में वृद्धि के फल स्वरुप एरियर राशि का भुगतान पांच समान किस्तों में जून 2025 से अक्टूबर 2025 तक दीवाली अच्छी मनाकर किया जाएगा।मध्य प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रांतीय सम्मेलन में पहुंचे सीएम मोहन यादव ने बताया कि महंगाई भत्ते की नई दरें 1 जुलाई 2024 से लागू होंगी, ऐसे में जुलाई से मार्च तक एरियर भी मिलेगा। 9 महीने के एरियर का भुगतान जून से अक्टूबर 2025 के बीच 5 समान किस्तों में किया जाएगा।

Advertisement

गौरतलब है कि पिछली बार मोहन सरकार ने नवंबर में 4% महंगाई भत्ता बढ़ाया था, जिसके बाद डीए 46% से बढ़कर 50% हो गया था। नई दरें जनवरी 2024 से लागू की गई थी, ऐसे में जुलाई 2024 और जनवरी 2025 की डीए की 2 किस्तें बाकी थी , ऐसे में अब मोहन सरकार ने दोनों किस्तों को मिलाकर 5% डीए बढ़ाने का ऐलान कर दिया है जिसके बाद राज्य कर्मचारियों का डीए केन्द्र के समान 55% हो गया है।बता दे कि हाल ही में अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों का डीए जनवरी 2025 से 55% किया गया था, उन्हें एरियर अप्रैल के वेतन के साथ मई में दिया जाएगा।

Related Articles