Advertisement

सीएम ने गुरु मंदिर में पूजा-अर्चना की फिर तेलीवाड़ा पर शहरवासियों के साथ चाय पी

दुकानदार ने पैसे लेने में किया संकोच, तो मुस्कुराकर बोले सीएम- ये तो लेना ही होंगे

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। अपनी सहजता और सरल स्वभाव के लिए पहचाने जाने वाले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का गुरुवार सुबह एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। मकर संक्रांति के बाद की सुबह जब शहर ठंड की आगोश में था, तब मुख्यमंत्री आम नागरिकों के बीच चाय की चुस्कियां लेते और चर्चा करते नजर आए। इसके पहले उन्हें गुरु बृहस्पति मंदिर जाकर पत्नी सीमा यादव के साथ पूजन की।

 

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बृहस्पतिवार को गोला मंडी स्थित देवगुरु श्री बृहस्पति मंदिर में भगवान बृहस्पति की पूजा अर्चना कर अभिषेक किया। इसके पश्चात आरती की भगवान बृहस्पति से प्रदेश के कल्याण की कामना की। पूजा अर्चना मंदिर के पंडित आलोक गुरु ने करवाई। गौरतलब है कि सीएम बृहस्पति मंदिर में पूजन के लिए अक्सर आते रहे हैं, खासकर छात्र राजनीति के दौर में उनकी सुबह की शुरुआत इसी मंदिर में दर्शन के साथ शुरू होती थी।

Advertisement

बृहस्पति मंदिर में दर्शन के बाद पहुंचे टी-स्टाल
मंदिर से निकलने के बाद वे सीधे पास के तेलीवाड़ा चौराहे पर स्थित एक चाय की दुकान पर पहुंच गए। मुख्यमंत्री को अचानक अपने बीच पाकर वहां मौजूद लोग और दुकानदार सुखद आश्चर्य में पड़ गए। डॉ. यादव ने वहां मौजूद स्थानीय लोगों के साथ बैठकर चाय पी और अनौपचारिक चर्चा की। इस दौरान उन्होंने दुकानदार से उसके कामकाज और हालचाल के बारे में भी पूछा। मुख्यमंत्री ने किसी वीआईपी प्रोटोकॉल की परवाह किए बिना आम नागरिक की तरह समय बिताया।

सीएम ने चाय का बिल भी चुकाया: चाय पीने के बाद जब मुख्यमंत्री ने अपनी जेब से पैसे निकालकर दुकानदार को दिए, तो दुकानदार ने संकोचवश पैसे लेने से मना कर दिया। इस पर मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए आत्मीयता से कहा— ये पैसे तो आपको लेना ही होंगे। मुख्यमंत्री के इस व्यवहार ने वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया।

Advertisement

निर्माणाधीन गीता भवन का किया निरीक्षण, अप्रैल तक होगा तैयार

34 करोड़ की लागत से बन रहा ऑडिटोरियम 1250 दर्शकों के बैठने की होगी क्षमता

उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को उज्जैन से भोपाल जाने के पहले सुबह करीब १० बजे साइंस कॉलेज के पास बन रहे गीता भवन के निर्माण कार्यों का जायजा लिया।
इस दौरान पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि यह भवन जी प्लस टू (जी+2) स्तर का होगा, जिसका निर्माण 5.11 एकड़ के विशाल क्षेत्र में किया जा रहा है। परियोजना की कुल लागत लगभग 34 करोड़ रुपये है। इस नवनिर्मित भवन में 1250 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी, जिससे यह शहर में बड़े सांस्कृतिक और शैक्षणिक आयोजनों के लिए एक प्रमुख केंद्र बनेगा।

कार्य की प्रगति पर जताया संतोष

निरीक्षण के दौरान डॉ. यादव को जानकारी दी गई कि निर्माण कार्य तीव्र गति से जारी है और इसे अप्रैल 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मुख्यमंत्री ने कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और समय-सीमा के भीतर प्रोजेक्ट पूरा करने पर जोर दिया। विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, भाजपा नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, महामंत्री जगदीश पांचाल, समाजसेवी डॉ. रवि सोलंकी, मुकेश यादव और विजय अग्रवाल, एडीजी उमेश जोगा, डीआईजी नवनीत भसीन, कलेक्टर रौशन कुमार सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा, एडीएम अतेंद्र सिंह गुर्जर आदि अधिकारी साथ थे।

Related Articles