CM ने घुमाई लाठी, घुड़सवारी की , उज्जैन में मना राहगीरी उत्सव

अक्षरविश्व न्यूजउज्जैन। इस साल की पहली राहगीरी मेेंं कोठी रोड पर लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। गुलाबी सर्दी में नगमे और तरानों की गूंज के बीच लोगों ने सुबह की सैर का आनंद लिया। सीएम डॉ. मोहन यादव भी राहगीरी में शामिल हुए। उन्होंने लाठी घुमाई, घोड़े की सवारी की और गीत गाए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
कोठी रोड 2025 की राहगीरी के लिए रात से तैयार था। तड़के नियमित सैर पर आने वाले सैलानी तो आए ही राहगीरी करने शहरवासी भी पहुंचे। राहगीरी का आकर्षण जगह-जगह बने मंच थे। किसी मंच से बैंड सुरीली तान छेड़ रहे थे तो कहीं गीतों की महफिल सजी हुई थी। कहीं स्वस्थ रहने के लिए पंजा लड़ाया जा रहा था तो कहीं जुंबा पर युवा मौजमस्ती के साथ तेजगति से डांस कर कैलोरी कम कर रहे थे।

AdvertisementView this post on InstagramAdvertisement
हर मंच पर गए सीएम
जगह-जगह लगे मंच पर जाकर सीएम डॉ मोहन यादव ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। लोग भी उनके आने का इंतजार ही कर रहे थे। उनके जाते ही मंच खाली हो गया। भारतीय बौद्ध महासभा के मंच पर सीएम ने बाबा साहेब को याद किया। उन्होंने कानीपुरा में बौद्ध महास्तूप को भव्य आकार देने की बात की।
खाने-पीने के स्टाल
राहगीरी में मौजमस्ती के सारे साधन उपलब्ध कराए गए थे। इनके बीच खान-पान के स्टाल भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे थे। इनमें से कई शुल्क वाले थे तो कई नि:शुल्क। लोगों ने यहां भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
साइबर क्राइम से बचने की सीख
राहगीरी में आई भीड़ को साइबर क्राइम से बचने की सीख भी दी गई। इसके लिए उज्जैन पुलिस ने स्टाल लगाया था।जिससे एएसआई चंद्रभानसिंह जानकारी दे रहे थे।









