2 हजार दवाइयों के साथ कम कीमतों पर मिलेंगे 300 सर्जिकल उपकरण
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मंगलवार को चरक हॉस्पिटल में प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वर्चुअली शुभारंभ किया। जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित किए जाने वाले जनऔषधि केंद्र से २ हजार उच्च गुणवत्तायुक्त दवाइयों के साथ 300 सर्जिकल उपकरण मिलेंगे जो बाजार दाम से 50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती होंगे।
केंद्र से दवाइयों का विक्रय सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक किया जाएगा। इधर, सुबह 10.30 बजे चरक हॉस्पिटल में आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव, उज्जैन उत्तर के विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा और मप्र फॉर्मेसी काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष ओम जैन शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने भी अपने विचार साझा किए।
जनऔषधि सुगम एप
सबसे अच्छी बात यह है कि प्ले स्टोर पर जनऔषधि सुगम एप भी मौजूद हैं जो भारत सरकार द्वारा सर्पोटेड और फॉर्मास्युटिकल एंड मेडिकल डिवाइसेस ब्यूरो ऑफ इंडिया (पीएमबीआई) द्वारा कॉ-ऑर्डिनेटेड है। एप को डाउनलोड करने के बाद इस पर लॉग इन करना होगा जिसके बाद आपको सारी जानकारी मिल जाएगी।