बाबा महाकाल की दूसरी सवारी आज, सीएम करेंगे पूजन-अर्चन

भगवान चंद्रमौलेश्वर के रूप में चांदी की पालकी में और मनमहेश के रूप में हाथी पर होंगे
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सावन का दूसरा सोमवार: प्रसिद्ध शिव मंदिरों में भीड़, महाकाल दर्शन के लिए ढाई लाख भक्त पहुंचे
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर से श्रावण माह के दूसरे सोमवार को भगवान महाकाल की विशेष सवारी निकलेगी। भगवान चंद्रमौलेश्वर के रूप में रजत पालकी में और मनमहेश के रूप में हाथी पर विराजमान होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंदिर पहुंचकर पूजन करेंगे।
सवारी की शुरुआत शाम 4 बजे मंदिर के सभामंडप में पूजन-अर्चन से होगी। मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवान पालकी को सलामी देंगे। मुख्यमंत्री पूजन में शामिल होंगे। सवारी का मार्ग महाकाल चौराहा, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार और कहार वाडी से होते हुए रामघाट तक रहेगा। शिप्रा नदी के जल से भगवान का अभिषेक होगा। सोमवार होने से महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ है। दोपहर तक ढाई लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।