Advertisement

वंदे भारत में कोच बढ़े, अब आसानी से मिल रही सीट, तेजस में अभी भी वेटिंग

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। शादी-विवाह के सीजन में शहर से गुजरने वाले दो प्रीमियम ट्रेन में सीटों की उपलब्धता को लेकर अलग-अलग स्थिति बन रही है। 16 कोच के साथ चल रही इंदौर-नागपुर वंदे भारत ट्रेन में अब आसानी से सीट मिल रही है। इसकी दोनों श्रेणियों में सेम डे में भी टिकट लिया जा सकता है। जबकि इंदौर से मुंबई के बीच चल रही तेजस में टिकट की मारामारी है और यहां वेटिंग चल रही है। इंदौर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस में सोमवार से ही 8 नए कोच जोड़े गए हैं। इस वजह से सीट क्षमता 526 से बढ़कर 1124 हो गई है। स्थायी रूप से बढ़ी इन सीटों का फायदा यात्रियों को मिला है और हमेशा फुल चलने वाली इस ट्रेन में अब आसानी से सीट मिल रही हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

चार स्पेशल ट्रेन के फेरे रेलवे ने बढ़ाए
उज्जैन। पश्चिम रेलवे ने त्योहारों के लिए चलाई चार जोड़ी स्पेशल ट्रेन के फेरे में विस्तार किया है। इसके मुताबिक बांद्रा टर्मिनस-अजमेर 29 दिसंबर और अजमेर-बांद्रा टर्मिनस ट्रेन 28 दिसंबर तक विस्तारित की गई है। अजमेर-दौंड ट्रेन का विस्तार 25 दिसंबर और दौंड-अजमेर ट्रेन का 26 दिसंबर तक किया गया है। अजेमर-सोलापुर ट्रेन 31 दिसंबर तक और सोलापुर-अजमेर ट्रेन 1 जनवरी तक चलेगी। बीकानेर-सांईनगर शिरडी ट्रेन 27 दिसंबर और शिरडी-बीकानेर ट्रेन 28 दिसंबर तक चलेगी।

वंदे भारत की स्थिति

Advertisement

इंदौर नागपुर

श्रेणी27 नवंबर28 नवंबर29 नवंबर
CC630471
EC654150

 

Advertisement

नागपुर-इंदौर वंदे भारत

श्रेणी27 नवंबर28 नवंबर29 नवंबर
CC687700544
EC495525

 

तेजस इंदौर-मुंबई

श्रेणी27 नवंबर29 नवंबर
AC 3वेटिंग 3वेटिंग 28
AC 2वेटिंग 4वेटिंग 22
AC 1वेटिंग 1वेटिंग 9

 

तेजस मुंबई-इंदौर

श्रेणी26 नवंबर28 नवंबर
AC 3वेटिंग 27वेटिंग 42
AC 2वेटिंग 9वेटिंग 22
AC 1वेटिंग 2वेटिंग 3

Related Articles