Advertisement

कोयला फाटक-कंठाल चौराहा रोड चौड़ीकरण, धूल का गुबार, रहवासी परेशान

घटिया काम… 1 दिन में ही टूटी नई नाली

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। कोयला फाटक-कंठाल चौराहा का रोड चौड़ीकरण यहां के रहवासियों के लिए मुसीबत बन गया है। हाल यह है कि निजातपुरा से लेकर सेंट्रल कोतवाली तक धूल के गुबार उड़ रहे हैं और रहवासी परेशान हो रहे हैं। यहां काम भी घटिया क्वालिटी का हो रहा है। दो दिन पहले तेलीवाड़ा के पास बनी नाली अगले दिन ही टूटकर गिर गई। यह हाल देखकर लोगों का पारा चढ़ गया। ठेकेदार को लोगों को खूब खरी-खोटी सुनाई। इस घटना के बाद काफी हंगामा भी हुआ।

क्षेत्र के लोग चौड़ीकरण काम से परेशान हो गए हैं। नई पाइपलाइन डालने के लिए पुरानी पाइप लाइन के कनेक्शन काट दिए गए हैं और नई लाइन नहीं डलने से घरों तक पानी नहीं आ रहा। लाइन काटे जाने से पानी सडक़ों पर फैल रहा है और कीचड़ -गंदगी फैल रही है।
दरअसल करीब 10 महीने पहले शहर के विकास के लिए इस मार्ग के रहवासियों ने अपने हाथों से अपने आशियाने तोडक़र प्रशासन को सहयोग किया था, लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि उनका सहयोग ही मुसीबत बन जाएगा।

Advertisement

मास्टर प्लान के तहत चौड़े हो रहे इस रोड में नाली, सडक़ और पाइप लाइन डालने की गति बेहद धीमी है। हाल यह है कि दस महीने में ना तो पाइप डाली गई है, ना नालियां बनी हैं और ना ही सडक़ों का निर्माण पूरा हो सका है। ऐसी स्थिति में इस व्यस्त मार्ग पर होने वाला कारोबार ठप हो गया है। रहवासियों की मुसीबत भी बढ़ गई है।

रहवासी से लेकर दुकानदार तक परेशान

Advertisement

सडक़ खुदी पड़ी है। नाली खुली है। धूल उड़ रही है। काम कभी शुरू हो जाता है, कभी बंद हो जाता है। दुकान के सामने सडक़ खुदी पड़ी है। पिछले छह महीने से व्यापार ठप है। भरत शर्मा गणेश एव्हरफ्रेश

ना तो सडक़ बनी है, ना ही नालियां। आटा चक्की के सामने ही पानी फैला रहता है। बहुत परेशानी हो रही है। सुशीला साहू, आटा चक्की संचालक

काम पूरा नहीं होने से बहुत दिक्कत है। व्यापार पर इसका असर हो रहा है। ग्राहक नहीं आ रहे हैँ। सूरजसिंह राठौर रिद्धि-सिद्धी नाश्ता पाइंट

पूरा क्षेत्र खुदा पड़ा है। घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। व्यापार की तो बात ही छोड़ दीजिए। धूल से लोग बीमार हो रहे हैं। हर घर में अस्थमा की शिकायत आ रही है। घनश्याम साहू, जय महाकाल किराना, निजातपुरा

काम में तेजी लाने का कहा

निजातपुरा-तेलीवाड़ा क्षेत्र में चौड़ीकरण का काम तेजी से करने के निर्देश दिए हैं। प्लानिंग के तहत काम करने के निर्देश दिए हैं।-मुकेश टटवाल, महापौर

लोग घरों से नहीं निकल पा रहे हैं

काम धीमी गति से स्तरहीन हो रहा है। तीन दिन पहले तेलीवाड़ा के पास नाली बनाई। काम इतना खराब किया कि सुबह वो गिर गई। गंदा पानी पूरे क्षेत्र में फैला है। लोग घरों से नहीं निकल पा रहे हैं।-पूनम मोहित जायसवाल, पार्षद

 

Related Articles