उज्जैन। सीएम डॉ. मोहन यादव के प्रस्तावित आगमन को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर रौशन कुमार सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा ने दाउदखेड़ी स्थित सामूहिक विवाह स्थल तथा मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने पर्याप्त प्रकाश, निर्बाध पॉवर सप्लाई, पेयजल एवं ठंडे की व्यवस्था, ब्रांडिंग, तत्काल मैरिज पंजीयन, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन सुव्यवस्थित करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने आयोजन स्थल पर मौजूद अधिकारियों से संवाद कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ जयति सिंह, एडीएम प्रथम कौशिक, जनपद पंचायत सीईओ संदीप यादव आदि मौजूद थे।