विक्रांत भैरव पुल पर न रैलिंग न लाइट, अधूरे निर्माण पर कलेक्टर नाराज, 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया

पुलिस वालों की कार दुर्घटना के बाद बड़े पुल पर रैलिंग लगाई, लेकिन विक्रांत भैरव पर अब भी लापरवाही
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। बड़े पुल पर पुलिसवालों की कार दुर्घटना के बाद रैलिंग और सेफ्टी के उपाय तो कर दिए गए हैं लेकिन गढक़ालिका से विक्रांत भैरव मंदिर जाने वाले मार्ग पर बने पुल पर न लाइट दिखाई दी न रैलिंग। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। मंगलवार रात ये लापरवाही खुद कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने पकड़ी और नाराजी जताई कि इतना अंधेरा होने के बाद भी कोई ध्यान क्यों नहीं दे रहा। निगम कमिश्नर अभिलाष मिश्रा ने भी निगम के संबंधित अधिकारियों को इस पर फटकार लगाई है। मुआयने के दौरान कलेक्टर ने रोड चौड़ीकरण के कामों में लेतलाली बरतने पर निर्माण कंपनी पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
इस माह की शुरुआत में 6 सितंबर की रात हादसा हो गया था, जब उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा, उप निरीक्षक मदनलाल निनामा और महिला आरक्षक आरती पाल की कार बड़े पुल से नीचे गिर गई थी। हादसे में तीनों की मृत्यु हो गई थी। इस घटना के बावजूद विक्रांत भैरव पुल पर अंधेरा होने पर भी लाइटिंग नहीं होना गंभीर मामला है। पुल पर रैलिंग भी अभी तक लगाई नहीं गई है। विक्रांत भैरव पुल से रात में भी आवागमन होता है। मंगलवार रात कलेक्टर सिंह और निगम आयुक्त मिश्रा निरीक्षण करने पहुंचे तब ये हालात दिखाई दिए। इस निरीक्षण के बाद पुल पर ताबड़तोड़ लाइटिंग के लिए कवायद शुरू कर दी गई है।
बिजली कंपनी ने लाइन काटी, पत्र भी लिखा
क्षेत्रीय पार्षद हेमंत गेहलोत के अनुसार विक्रांत भैरव से गढक़ालिका रोड के बीच लाइट न होने को लेकर निगम प्रशासन को पत्र भेजा जा चुका है। कई बार शिकायत दर्ज करा चुके लेकिन लाइट नहीं लग पा रही। इसके लिए पूरे वार्ड सहित 20 लाख रुपए का टेंडर भी हो चुका है। बताया जा रहा है कि बिजली कंपनी ने विद्युत लाइन ही काट दी है, जिससे पूरे क्षेत्र में अंधेरा रहता है।
मंगलनाथ के संकरे पुल पर भी देना होगा ध्यान
मंगलनाथ और सिद्धनाथ को जोडऩे वाले पुराने पुल पर भी लाइट नहीं होने से दुर्घटना का अंदेशा रहता है। यह पुल काफी संकरा है और दोनों तरफ से वाहन आने के कारण हादसे की आशंका रहती है। मंगलनाथ मंदिर तरफ कई दुकानें बन गई हैं, जिससे यह पुल एकदम दिखाई नहीं देता। हालांकि बड़ा पुल बन गया है लेकिन पुराने पुल से भी आवागमन ज्यादा होता है।
रात में काम नहीं करने पर बिलिफ बिल्डकॉन पर जुर्माना
शहर में कोयला फाटक से नई सडक़ और विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट से ढाबा रोड चौड़ीकरण का काम शुरू कर दिया गया है, लेकिन रात में काम नहीं हो पा रहा। मंगलवार रात कलेक्टर सिंह ने इस लापरवाही पर ठेकेदार कम्पनी बिलिफ बिल्डकॉन पर एक लाख रुपए का जुर्माना करने का निर्देश दिया है। बिलिफ बिल्डकॉन ने प्रसिद्ध दिलीप बिल्डकॉन से मिलता जुलता नाम रखकर काम शुरू किया है। सडक़ चौड़ीकरण का काम धीमा होने पर कलेक्टर और निगम आयुक्त ने नाराजी जताई है। इन सडक़ों पर ट्रैफिक अवरुद्ध होने के कारण अन्य सडक़ों पर दबाव बढ़ रहा, जिससे पूरे शहर में जाम के हालात बन रहे।
कार्रवाई होगी
निरीक्षण के दौरान रात में काम न करने पर बिलिफ बिल्डकॉन पर 1 लाख रुपए का जुर्माना करने की कार्रवाई की जा रही है। रात के समय काम न होने पर यह एक्शन लिया जा रहा।
अभिलाष मिश्रा
आयुक्त नगर निगम