शहर में निर्माण कार्य देखने अचानक निकले कलेक्टर रौशन कुमार सिंह

गदा पुलिया, मंछामन और इंदौर रोड के खराब कार्य पर जताई नाराजगी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मेडिसिटी के काम पर खुश हुए
अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। कलेक्टर रौशन कुमार सिंह शनिवार को अचानक सिंहस्थ के चल रहे निर्माण कार्यों को देखने निकल पड़े। गदापुलिया, मंछामन, इंदौर रोड के खराब काम पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई तो मेडिसिटी के काम की प्रगति पर भी खुश भी हुए। कलेक्टर का मुआयना गदापुलिया, मंछामन इंदौर रोड से शुरू हुआ। यहां काम की गति और निर्माण की गुणवत्ता देखकर उनका गुस्सा फूट पड़ा। कलेक्टर ने कहा कि निर्माण सामग्री का लैब टेस्ट करवाएं और इसके बाद ही काम शुरू करें।
कोठी रोड, डी मार्ट के सामने से होते हुए वे महावीर बाग तक गए। कोयला फाटक से कंठाल और वीडी क्लॉथ मार्केट से छोटी पुलिया तक के मार्ग चौड़ीकरण का भी उन्होंने मुआयना किया। सिंह ने महावीर बाग में निर्माणाधीन मार्ग की तराई समय-समय पर करने का कहा ताकि मार्ग की मजबूती बनी रहे। उन्होंने बिजली विभाग से समन्वय कर ट्रांसफार्मर जल्दी शिफ्ट करवाने, पाथ-वे का निर्माण भी मार्ग निर्माण के साथ करने और चैंबर की हाइट रोड से ज्यादा नहीं रखने का निर्देश दिया।
रिटेनिंग वॉल की क्यूरिंग में दरार
गदा पुलिया से मंछामन होकर इंदौर रोड तक बन रही सडक़ की गुणवत्ता देखकर कलेक्टर नाराज हो गए। यहां रिटेनिंग वॉल की क्यूरिंग अच्छी नहीं थी। नगर निगम के सहायक यंत्री साहिल मैदावाला को उन्होंने फटकार लगाई और रिटेनिंग वॉल में दरार में कोर कटिंग करवाकर मजबूती चैक करने के निर्देश दिए। कलेक्टर यहीं नहीं रुके उन्होंने कार्य की गुणवत्ता पर संदेह जताते हुए निर्माण की लैब टेस्टिंग के आदेश दिए। निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा से उन्होंने कहा कि अगले निरीक्षण में मोबाइल टेस्टिंग भी साथ रहे ताकि ऑन स्पॉट क्वालिटी की जांच की जा सके।
सीवरेज कनेक्शन शीघ्रता से करने के आदेश
कलेक्टर ने कोयला फाटक से कंठाल और वीडी क्लॉथ मार्केट से छोटी पुलिया तक मार्ग चौड़ीकरण का मुआयना किया। उन्होंने कहा कि टाटा सीवरेज के कार्य के साथ ही घरों के ड्रेनेज कनेक्शन का काम जल्दी से करें। मार्ग चौड़ीकरण में ड्रेनेज,पाइप लाइन, पोल शिफ्टिंग के काम दिन के साथ रात में भी पूरे किए जाए। कलेक्टर ने निर्माणरत मेडिकल कॉलेज के एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक और मेडिकल कॉलेज ब्लॉक का निरीक्षण किया और काम की प्रगति पर संतोष जताया। काम की गुणवत्ता की नियमित जांच, इनहाउस लैब और विभाग की अन्य लैब्स की रिपोर्ट के रिकॉर्ड पर भी उन्होंने खुशी जाहिर की।