Advertisement

किसान से सीमांकन के रुपए मांगे कलेक्टर ने पटवारी को किया सस्पेंड

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:एक किसान से सीमांकन के रुपए मांगने के मामले में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कड़ी नाराजी जताई और ग्रामीण क्षेत्र की पटवारी अलमास कुरैशी को सस्पेंड करने का निर्देश दिया। शाम तक आदेश जारी होने की संभावना है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

कलेक्टर सिंह शनिवार को सीमांकन के प्रकरणों की समीक्षा कर रहे थे। पटवारी कुरैशी के खिलाफ सीमांकन के लिए रुपए मांगने की शिकायत पर उन्होंने नाराजी जताई। एसडीएम अर्थ जैन को उसे सस्पेंड करने का निर्देश दिया। कलेक्टर ने कहा सीमांकन के मामलों में किसी तरह की शिकायत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

कहा सभी एसडीएम, तहसीलदार अपने क्षेत्र में पटवारियों द्वारा किए जा रहे सीमांकन की निगरानी करें। सीमांकन के लिए संबंधित व्यक्ति को अनावश्यक अपेक्षा रखने के उद्देश्य से परेशान करने वाले पटवारियों पर सख्त अनुशासनातकम कार्रवाई की जाए।शनिवार सुबह प्रशासनिक संकुल भवन में आयोजित बैठक में कलेक्टर सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में ये निर्देश दिए।

Advertisement

कलेक्टर सिंह ने तहसीलवार साइबर तहसील के प्रकरणों की समीक्षा कर लंबित प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। अपर कलेक्टर महेंद्र कवचे उपस्थित थे। बता दें कि कलेक्टर निरज कुमार सिंह द्वारा राजस्व मामले की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है और इसके लिए अधिनस्थों को जिम्मेदारी भी दी है।

Advertisement

Related Articles