चिंतामन और महाकाल दर्शन कर आयुक्त ने संभाला पद

निगम मुख्यालय में स्वागत, अपर आयुक्त टैगोर रिलीव होने पर संभालेंगे कार्यभार
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। नगर निगम के नए कमिश्नर अभिलाष मिश्रा ने चिंतामन और महाकालेश्वर के दर्शन कर अपनी कुर्सी संभाल ली। वे शहर की स्वच्छता पर फोकस करेंगे और इसके लिए अफसरों से जानकारी भी ले सकते हैं। नगर निगम मुख्यालय में उनके स्वागत की जोरदार तैयारी की गई थी।
हालांकि इंदौर स्थानांतरित आशीष पाठक की नेम प्लेट अभी हटाई नहीं जा सकी है। अपर आयुक्त संतोष टैगोर रिलीव होने पर आज या कल ज्वाइन करेंगे। शासन ने सोमवार को एक आदेश जारी कर निगम आयुक्त आशीष पाठक का तबादला इंदौर में उप परिवहन आयुक्त के पद पर किया गया है। उनकी जगह इंदौर के अपर आयुक्त आईएएस अभिलाष मिश्रा को पदस्थ किया गया है। मिश्रा आज ही निगम की कमान अपने हाथ में ले लेंगे। मिश्रा का फोकस स्वच्छता पर रहेगा, क्योंकि इंदौर में भी उन्होंने स्वच्छता पर बेहतर काम कर दिखाया।
पाठक से नाराज थे सभी
आशीष पाठक के कार्यकाल से निगम के पार्षद और जनप्रतिनिधि बेहद नाराज़ थे। पार्षदों के फोन अटेंड न करने और निगम स्थित दफ्तर में कम समय ही बैठने के कारण नाराजी ज्यादा थी। आम लोग भी इस कारण परेशान रहते थे। इस कारण नए कमिश्नर के आने से सभी की उम्मीद बंधी है कि निगम की कार्यशैली में सुधार हो सकेगा।
सिंहस्थ की तैयारी और सफाई में नंबर वन बनाने की चुनौती: नए आयुक्त मिश्रा और नए अपर आयुक्त टैगोर पर शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने और सिंहस्थ के निर्माण कार्यों को समय पर करने की बड़ी चुनौती रहेगी।
उज्जैन में कौन कहां से आया
अतेंद्रसिंह गुर्जर सीईओ श्योपुर से अपर कलेक्टर उज्जैन
संदीप सिंह, अवर सचिव उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग से संयुक्त कलेक्टर उज्जैन
श्रेयस गोखले, संयुक्त कलेक्टर रीवा से उप संचालक धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व उज्जैन
शाश्वत शर्मा संयुक्त कलेक्टर धार से अपर कलेक्टर उज्जैन
कृतिका भीमावत को संयुक्त कलेक्टर बनाया गया है वे उपायुक्त उज्जैन नगर निगम की जिम्मेदारी संभाल रही थीं
पवन बारिया को भोपाल से संयुक्त कलेक्टर उज्जैन
संदीप सिंह अपर सचिव से संयुक्त कलेक्टर उज्जैन
संजीव पांडेय संयुक्त कलेक्टर सिंगरौली से उज्जैन
भूपेंद्र रावत संयुक्त कलेक्टर बड़वानी से अपर आयुक्त नगर निगम उज्जैन